Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: जाने कौन हैं अनिकेत वर्मा? जिन्होंने विशाखापट्टनम में लगाई DC के गेंदबाजों की जमकर क्लास

IPL 2025 जाने कौन हैं अनिकेत वर्मा जिन्होंने विशाखापट्टनम में लगाई DC के गेंदबाजों की जमकर क्लास

ANIKET VERMA (Pic Source-X)

इस समय आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम की ओर से बहुमूल्य अर्धशतक बनाया। अनिकेत वर्मा ने इस मैच में 41 गेंद पर पांच चौके और 6 छक्कों की मदद से 74 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान युवा खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया।

उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने अपना अधिकांश क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला है। घरेलू स्तर के आंकड़ों के मामले में उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं था, उन्होंने राज्य के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला था, जिसमें वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन SRH के स्काउट्स ने उनके हुनर को पहचाना। वह मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग, राज्य की स्थानीय टी20 प्रतियोगिता में शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स के लिए छह मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंद पर 123 रन और 13 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अंडर-23 स्तर पर भी इसी तरह की फॉर्म दिखाई थी। अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ 75 गेंद पर आठ छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे। अनिकेत ने तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था। चाचा अमित वर्मा ने अंकित की देखभाल की।

अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए में अपनी टीम में किया शामिल

बता दें कि, अनिकेत वर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। इससे पहले अनिकेत वर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी आक्रामक बल्लेबाजी की थी और 13 गेंद पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन की तूफानी पारी खेली थी।

आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों में भी इस युवा खिलाड़ी को दमदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। अनिकेत वर्मा की पारी किया बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 163 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 164 रन बनाने हैं।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: RCB vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा एम. चिन्नास्वामी की पिच और मौसम का मिजाज? पढ़े ये रिपोर्ट

M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. (Image Source: X) आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने रहेंगी। यह मुकाबला 10 अप्रैल को बेंगलुरु के...

आईपीएल से ज्यादा व्यूअरशिप पाकिस्तान सुपर लीग में होगी: हसन अली ने दिया बड़ा बयान

Hasan Ali On IPL (Pic Source-X) इंडियन प्रीमियर लीग की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और कई क्रिकेटर्स भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने का इंतजार करते...

IPL 2025: क्या DC की ओर से केएल राहुल RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आएंगे नजर? जाने धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़ों के बारे में यहां

KL Rahul (Pic Source-X) आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों...

IPL 2025: RCB vs DC, मैच-24 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में धुआंधार...