Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: GT vs MI: दोनों ही टीमों की प्लेइंग XI में हुए बड़े बदलाव, विल जैक्स की जगह इस धाकड़ स्पिनर की हुई एंट्री

GT vs MI (Pic Source-X)
GT vs MI Pic Source X

इस समय आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमें इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही हैं।

मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव किए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो चुकी है। वह युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर की जगह टीम में शामिल हुए हैं, जबकि धाकड़ ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह मुजीब उर रहमन को प्लेइंग XI में मौका दिया गया है। मुजीब उर रहमान लंबे समय के बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।

हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हमेशा ही बेहतरीन रहा है और धाकड़ ऑलराउंडर ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी शानदार भूमिका निभाई है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। हार्दिक पांड्या की टीम में जुड़ने के बाद अब मुंबई इंडियंस और भी मजबूत हो गई है। उनके आने से सिर्फ बल्लेबाजी लाइनअप ही नहीं गेंदबाजी लाइनअप भी ताकतवर हुआ है।

गुजरात टाइटंस ने भी अपनी प्लेइंग XI में किए बड़े बदलाव

गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने अपनी प्लेइंग XI में शेरफेन रदरफोर्ड को शामिल किया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस जबरदस्त बल्लेबाज को इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में टीम में जगह मिली थी। हालांकि, अरशद खान की जगह वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में प्लेइंग XI में अपनी जगह बना चुके हैं।

दोनों ही टीमों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक-एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी है। जहां एक तरफ गुजरात टाइटंस को उनके पहले मैच में पंजाब किंग्स ने हराया था। वहीं मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शिकस्त मिली थी। इस मैच को दोनों ही टीम अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: SRH vs GT, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकार्ड्स और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

SRH vs GT (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH...

CSK के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए संकटमोचक बने केएल राहुल, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

KL Rahul (Pic Source-X)IPL 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी...

“खास” महिला मित्र के संग यशस्वी जायसवाल ने तस्वीर की शेयर, तो फैन्स ने किए पोस्ट पर तीखे कमेंट्स

(Image Credit-Instagram)इन दिनों युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण उनका खेल नहीं है। इन सब के बीच बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक...

बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर ने कर दिया कुछ ऐसा, जिसे देख हंसी छूट जाएगी आपकी

Justin Langer (Image Credit-Instagram)मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में खुशी की अलग लहर थी, वहीं इस जीत का खिलाड़ियों ने भी खूब...