Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया पस्त, 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की जबरदस्त वापसी

IPL 2025: LSG ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया पस्त, 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में की जबरदस्त वापसी

>SRH vs LSG (Pic Source-X/ IPL)

आईपीएल 2025 के सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले मैच में मिली हार के बाद LSG ने जबरदस्त वापसी की है और इस मुकाबले को अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है। टीम के लिए निकोलस पूरन ने 70 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 52 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

बता दें कि हैदराबाद से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एडन मार्करम सिर्फ 1 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और SRH से मैच काफी दूर कर दिया। पूरन ने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

पूरन ने खेली 70 रनों की पारी

ऐसा लग रहा था कि वह मैच खत्म करके वापस लौटेंगे, लेकिन 70 रनों की पारी खेलने के बाद वह पैट कमिंस की गेंद पर LBW आउट हुए। उन्होंने 26 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से ये रन बनाए। वहीं मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों का पारी खेली।

अंत में डेविड मिलर और अब्दुल समद ने बिना कोई जोखिम उठाए टीम को जीत दिलाई। लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिलर 13* रन और समद 22* रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो विकेट हासिल किए।

शार्दुल ठाकुर की कमाल की गेंदबाजी

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस पर SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। टीम के लिए ट्रैविस हेड ने सबसे अधिक 47 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं नितीश रेड्डी ने 32 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए। क्लासेन के बल्ले 26 रन आए।

LSG की ओर से शार्दुल ठाकुर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को 1-1 विकेट मिला।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: RCB vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा एम. चिन्नास्वामी की पिच और मौसम का मिजाज? पढ़े ये रिपोर्ट

M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. (Image Source: X) आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने रहेंगी। यह मुकाबला 10 अप्रैल को बेंगलुरु के...

आईपीएल से ज्यादा व्यूअरशिप पाकिस्तान सुपर लीग में होगी: हसन अली ने दिया बड़ा बयान

Hasan Ali On IPL (Pic Source-X) इंडियन प्रीमियर लीग की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और कई क्रिकेटर्स भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने का इंतजार करते...

IPL 2025: क्या DC की ओर से केएल राहुल RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आएंगे नजर? जाने धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़ों के बारे में यहां

KL Rahul (Pic Source-X) आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों...

IPL 2025: RCB vs DC, मैच-24 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में धुआंधार...