Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: बेस्ट कैच मैच का- RR vs KKR, मैच-6

IPL 2025 बेस्ट कैच मैच का- RR vs KKR मैच-6

Quinton De Kock (Pic Source-X)

इस समय आईपीएल 2025 का शानदार मैच राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है।

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के शानदार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का विकेट लिया। रियान पराग ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन वह 25 रन बनाकर आउट हो गए।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के खिलाफ तीन छक्के जड़े। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रियान पराग अपना विकेट खो बैठे। रियान पराग का कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन तरीके से पकड़ा। यह कैच काफी मुश्किल था लेकिन क्विंटन डी कॉक ने इसे काफी आसानी से पकड़ लिया।

यह रही वीडियो:

दोनों ही टीम इस मैच को जरूर जीतना चाहेगी

राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो उन्हें आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी वजह से टीम हार गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम को आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है। फिलहाल इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 29 रन बनाए जबकि संजू सैमसन 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल ने 33 रन का योगदान दिया है।

আরো ताजा खबर

ऋषभ पंत पर भारी पड़ा बड़बोलापन, पंजाब किंग्स ने किया इस खिलाड़ी को पुराने बयान के लिए Troll

(Image Credit-Instagram) ऋषभ पंत के लिए IPL 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं जा रहा है, ना वो कप्तानी में कमाल कर पा रहे हैं और ना ही...

Ball Boy ने पकड़ा ऐसा गजब का कैच, जिसे देख कोच रिकी पोंटिंग के भी उड़ गए होश

(Image Credit-Instagram) IPL 2025 के मुकाबलों में कई गजब के नजारे देखने को मिल रहे हैं, हर मैच से कोई ना कोई एक वीडियो जरूर वायरल होता है। ऐसा ही...

हार के बाद ऋषभ पंत की लगी क्लास, कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए झक्कास

(Image Credit-Instagram) ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम खास कमाल नहीं कर पा रही है, वहीं पंत भी लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। 27 करोड़...

IPL 2025: KKR vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Eden Gardens. (Photo Source: Twitter) IPL 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।...