
Gujarat Titans vs Punjab Kings, 5th Match (Image Credit- Twitter X)
IPL 2025, GT vs PBKS: आईपीएल के जारी 18वें सीजन का 5वां मैच आज 25 मार्च, मंगलवार को गुजरात जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 11 रनों से अपने नाम कर लिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी के दम पर, गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 244 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था, लेकिन जब जीटी इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन ही बना पाई।
आईपीएल 2025, गुजरात जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मैच का हाल
मुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं, इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर (97*) की कप्तानी पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 243 रन बनाए। इसके अलावा पंजाब के लिए प्रियांश आर्या ने 47 और शशांक सिंह ने 16 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 44* रनों की पारी खेली।
तो वहीं, गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के बारे में जानकारी दें, तो स्पिनर आर साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा कागिसो रबाडा और अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब गुजरात टाइटंस पंजाब किंग्स से मिले 244 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 74 रनों की पारी खेली, तो जोस बटलर ने 54 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा इम्पैक्ट खिलाड़ी शेरफेन रदरफर्ड ने 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। तो वहीं, पंजाब किंग्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो अनुभवी अर्शदीप सिंह को 2 विकेट मिले। इसके अलावा मार्को यान्सेन और ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली।
First win 𝐀𝐚𝐯𝐚 𝐃𝐞!
#PunjabKings #IPL2025 #GTvPBKS #BasJeetnaHai pic.twitter.com/0rvy0XkP7Y
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 25, 2025