Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: RR vs KKR, मैच-6, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। यह मैच गुवाहाटी में होगा। बता दें कि, दोनों ही टीमों को अपने इस सीजन के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी है।

जहां एक तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार झेली थी, वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने शिकस्त दी थी। अपने पहले मैच में हार का सामना करने के बाद अब दोनों ही टीम आगामी मैच को जरूर जीतना चाहेंगी। इन दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के बीच भी गेंद और बल्ले की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

1- संजू सैमसन बनाम वरुण चक्रवर्ती

IPL 2025: RR vs KKR, मैच-6, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
Sanju Samson (Photo Source: BCCI/IPL)

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य अर्धशतक बनाया था। भले ही राजस्थान रॉयल्स इस मैच को अपने नाम ना कर पाई हो, लेकिन संजू सैमसन की पारी की तमाम लोगों ने प्रशंसा की थी। अब अपने इसी फॉर्म को शानदार बल्लेबाज आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

हालांकि, आगामी मैच में उनका सामना वरुण चक्रवर्ती से होगा जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ निराशाजनक गेंदबाजी की थी और एक ही विकेट अपने नाम किया था। वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

2- यशस्वी जायसवाल बनाम सुनील नारायण

IPL 2025: RR vs KKR, मैच-6, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
Yashasvi Jaiswal Photo Source XTwitter

यशस्वी जायसवाल ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें बेहतरीन फॉर्म में देखा नहीं गया है।

सुनील नारायण के खिलाफ भी उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सुनील नारायण के पास आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है और उन्हें आगामी मैच में भी घातक गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

3-
रियान पराग बनाम हर्षित राणा

IPL 2025: RR vs KKR, मैच-6, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत
Riyan Parag Pic Source X

आईपीएल 2025 के शुरुआती 3 मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है। आईपीएल 2024 में रियान पराग ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वह बड़ा स्कोर ना बना पाए हो, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्हें मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।

वही हर्षित राणा की बात की जाए तो वह आगामी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में उनकी गेंदबाजी काफी साधारण रही थी। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स को यह टूर्नामेंट जीतना है, तो हर्षित राणा को एक बार फिर से अपना कमाल दिखाना होगा।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

Faf Du Plessis (Pic Source-X) आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। मिचेल स्टार्क ने पहले...

कौन है जीशान अंसारी, जिसने अपने जाल में फाफ डु प्लेसिस-केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को फंसाया

Zeeshan Ansari सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में तीन विकेट...

IPL 2025: गुवाहाटी में जमकर बोला नीतीश राणा का बल्ला, CSK के गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

Nitish Rana (Pic Source-X)इस समय गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच...

RR vs CSK मैच के दौरान कुमार संगाकारा संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, क्या दिग्गज को कर रही हैं डेट?

Malaika Arora spotted with Kumar Sangakkaraआईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री...