Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: आईपीएल के वो 5 खिलाड़ी जो अभी तक अपनी होम टीम के लिए नहीं खेले 

IPL 2025 आईपीएल के वो 5 खिलाड़ी जो अभी तक अपनी होम टीम के लिए नहीं खेले

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ना सिर्फ भारत, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की भी सबसे बड़ी टी20 लीग है। भारत में यह टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट, क्रिकेट फैंस के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं है। तो वहीं, अभी तक टूर्नामेंट के 17 सफल सीजन खेले जा चुके हैं। तो वहीं, इस समय 22 मार्च से 18वां सीजन शुरू हो चुका है।

खैर, आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी होम टीम (जिस शहर से वह आते हैं) के लिए क्रिकेट खेला।

लेकिन दूसरी ओर, आईपीएल में कुछ ऐसे भी दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आज तक अपनी होम टीम या फ्रेंचाइजी के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे ही पांच टाॅप भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने, आज तक अपनी होम टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। तो आइए इन टाॅप 5 क्रिकेटरों के बारे में आपको बताते हैं:

1. दिनेश कार्तिक

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते थे, लेकिन उन्हें कभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से क्रिकेट नहीं खेला। इसकी सबसे बड़ी वजह रही कि टीम में पहले ही एमएस धोनी के रूप में एक बड़ा विकेटकीपर और बल्लेबाज मौजूद था। आईपीएल में डीके ने दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, केकेआर, गुजरात लायंस और आरसीबी टीम की ओर से क्रिकेट खेला, लेकिन उन्हें कभी भी सीएसके की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला।

2. शुभमन गिल

साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल ने साल 2018 से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत केकेआर टीम की ओर से की थी। इस समय वह गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं और एक स्थापित बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी तक उन्हें अपनी होम टीम पंजाब किंग्स के लिए क्रिकेट नहीं खेला है।

3. श्रेयस अय्यर

जारी आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर मुंबई के रहने वाले हैं, लेकिन साल 2015 से लगातार आईपीएल खेल रहे श्रेयस को अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है। अय्यर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स से की थी, और उसके बाद वह तीन साल केकेआर में रहे, और अब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं।

2. जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और याॅर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह गुजरात के रहने वाले हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने गुजरात लायंस या गुजरात टाइटंस के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। अपने डेब्यू के बाद से वह आईपीएल में लगातार मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।

1. विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल रहे हैं। कोहली वैसे तो दिल्ली के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल नहीं खेला है। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा (8063) रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

আরো ताजा खबर

IPL 2025, DC vs SRH : दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

Faf Du Plessis (Pic Source-X)आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की है। मिचेल स्टार्क ने पहले गेंदबाजी...

कौन है जीशान अंसारी, जिसने अपने जाल में फाफ डु प्लेसिस-केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों को फंसाया

Zeeshan Ansariसनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। उन्होंने आईपीएल डेब्यू मैच में तीन विकेट हासिल...

IPL 2025: गुवाहाटी में जमकर बोला नीतीश राणा का बल्ला, CSK के गेंदबाजों की लगाई जमकर क्लास

Nitish Rana (Pic Source-X)इस समय गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मैच...