Skip to main content

ताजा खबर

IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच के लिए बल्लेबाजी में क्या है दिल्ली कैपिटल्स की ताकत, जानें DC की बैटिंग स्ट्रेंथ

IPL 2025: LSG के खिलाफ मैच के लिए बल्लेबाजी में क्या है दिल्ली कैपिटल्स की ताकत, जानें DC की बैटिंग स्ट्रेंथ

Delhi Capitals (Image Credit- Twitter X)

22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है। अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जो रोमांच से भरपूर रहे हैं। तो वहीं, अब इसी क्रम में जारी सीजन का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाने वाला है। वाइजैग में 24 मार्च को दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों का यह जारी आईपीएल में पहला मैच होने वाला है, और इस मैच में दोनों ही टीमें जीत हासिल कर टूर्नामेंट में शानदार अंदाज में शुरुआत करना चाहेंगी। खैर, आइए जानते हैं इस मैच में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में क्या ताकत रहने वाली है। इस मैच में मुख्य तौर पर डीसी की बल्लेबाजी इन तीन खिलाड़ियों पर निर्भर होगी:

यह भी पढ़े:- DC vs LSG Match Prediction, IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल मैच कौन जीतेगा?

1. फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा था। तो वहीं, लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में वह दिल्ली की बल्लेबाजी की एक अहम कड़ी होने वाले हैं। आईपीएल में खेले गए 145 मैचों में फाफ ने 35.99 की औसत और 136.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 3352 रन बनाए हैं।

2. ट्रिस्टन स्टब्स

लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली की ओर से मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी ट्रिस्टन स्टब्स के कंधों पर होगी। आईपीएल के पिछले सीजन उन्होंने मिडिल ऑर्डर में दिल्ली के लिए कुछ आकर्षक पारियां खेली थीं। बता दें कि डीसी के लिए पिछले सीजन उन्होंने खेले गए 14 मुकाबलों में 54 की औसत और 190.90 के स्ट्राइक रेट से कुल 378 रन बनाए थे। इस दौरान 71* रन उनका हाई स्कोर रहा था।

3. अक्षर पटेल

अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी दिल्ली की बल्लेबाजी के अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं। हालांकि, पिछले सीजन वह नंबर 4 के बाद ही खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन अगर वह खुद को प्रमोट करते हैं, क्योंकि वह इस बार कप्तान भी हैं, तो उनके बल्ले से आकर्षक पारियां देखने को मिल सकती है। दिल्ली के लिए खेले गए 82 मैचों में अक्षर ने 23.58 की औसत और 134.11 के स्ट्राइक रेट से कुल 967 रन बनाए हैं।

আরো ताजा खबर

GT vs MI, Top 10 Memes: गुजरात टाइटंस बना मुंबई इंडियंस के मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

Gujarat Titans (Pic Source-X)आज यानी 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात...

IPL 2025: साई सुदर्शन ने तूफानी पारी खेल गुजरात टाइटंस की जीत में निभाई अहम भूमिका, मुंबई इंडियंस को मिली करारी शिकस्त

Sai Sudharshan (Pic Source-X)आज यानी 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात...

IPL 2025, GT vs MI: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर

GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से करारी शिकस्त दी। गुजरात ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी...

IPL 2025 Points Table: गुजरात ने जीत के बाद लगाई लंबी छलांग, लगातार दो हार से MI को हुआ भयंकर नुकसान

GT vs MI (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 में 29 मार्च के दिन का महामुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद में खेला गया। गुजरात ने इस मैच में...