Skip to main content

ताजा खबर

Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट में व्यूअरशिप के मामले में टूटे बड़े रिकाॅर्ड, बने ये कीर्तिमान

Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट में व्यूअरशिप के मामले में टूटे बड़े रिकाॅर्ड, बने ये कीर्तिमान

Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ने भारत में दर्शकों की संख्या के प्रमुख रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, क्योंकि इसकी टीवी रेटिंग किसी भी बहु-राष्ट्र क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे अधिक हो गई है, जो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 से तकरीबन 23 प्रतिशत अधिक है।

बता दें कि इसको लेकर भारत में इसके आधिकारिक ब्राॅडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने 137 बिलियन मिनट्स का वाॅच टाइम हासिल किया है। इसके अलावा फाइनल मैच में भी रिकाॅर्ड व्यूअरशिप देखने को मिली, जब 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में टीवी पर कुल 122 मिलियन लाइव व्यूज मिले।

इसके अलावा जियोस्टार पर कुल 61 मिलियन की व्यूअरशिप रही, जो नया इतिहास है। साथ ही यह फाइनल मैच वनडे इतिहास (वर्ल्ड कप को हटाकर) का दूसरा सबसे ज्यादा व्यूज हासिल करने वाले मैच बन गया है। जिसे 230 मिलियन का कुल टीवी व्यूज मिला।

जय शाह ने दिया बड़ा बयान

तो वहीं, इस कीर्तिमान को लेकर आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा- चैंपियंस ट्रॉफी की आठ वर्षों के बाद शानदार वापसी हुई है और भारत में दर्शकों की संख्या जबरदस्त रही है, विशेष रूप से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच की।

दर्शकों की अविश्वसनीय संख्या भारत में क्रिकेट की व्यापक अपील को दर्शाती है, और ICC के आयोजनों को विभिन्न भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचाने से प्रशंसकों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी की मार्केटिंग रणनीति की सफलता स्पष्ट है, जो मौजूदा और नए प्रशंसकों में उत्साह पैदा करती है, और पूरे आयोजन में अत्यधिक रोमांचक क्रिकेट द्वारा इसकी सराहना की जाती है।

तो वहीं, जियोस्टार के सीईओ संजोग गुप्ता- यह उपलब्धि खेलों के लिए सबसे व्यापक, सबसे गहराई से पैठ वाले मल्टी-प्लेटफॉर्म गंतव्य, जियोस्टार ‘मेगा-कास्ट’ के प्रशंसक-केंद्रित कहानी कहने के दृष्टिकोण और हमारी बेहतर तकनीकी क्षमताओं की संयुक्त ताकत का परिणाम है।

আরো ताजा खबर

SM Trends: 26 मार्च के IPL के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 26 Marchआईपीएल 2025 का शानदार मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया‌ था। इस मैच को पंजाब किंग्स...

IPL 2025: LSG की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI जो दे सकती है SRH को मात

SRH vs LSG match prediction (Image Credit- Twitter X)इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच 27...

इस वीडियो को देख फैन्स को याद आए पुराने दिन, द्रविड़ के सामने घुटनों के बल बैठ गए थे रहाणे

(Image Credit- Instagram)अजिंक्य रहाणे का IPL करियर काफी शानदार रहा हैं, इस दौरान वो अलग-अलग टीमों से खेले हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स में रहते हुए रहाणे ने अलग लेवल का...

SRH vs LSG Head to Head Record: सनराइजर्स हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स का हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs LSG (Photo Source: X) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) गुरुवार 27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ होने वाले मैच में...