Skip to main content

ताजा खबर

तो क्या अगर टीम इंडिया नहीं जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल तो रोहित शर्मा ले लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास?

तो क्या अगर टीम इंडिया नहीं जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल तो रोहित शर्मा ले लेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास?

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि आगामी मैच को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट का मानना है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत नहीं पाई तो रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं।

जब से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है तब से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर काफी बातचीत हो रही है। टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ जून महीने में खेली है और फिर वह वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी भाग लेगी।‌ दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक एक बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को नहीं जीतती है तो रोहित शर्मा संन्यास ले सकते हैं।

यही नहीं अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीत गई तो रोहित शर्मा का फैसला क्या होगा इसके बारे में उन्हें कोई भी अंदाजा नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी को जीत गई तो रोहित वनडे में सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में ही खेलते हुए नजर आएंगे।

रिपोर्ट का यह भी मानना है कि उपकप्तान शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है अगर रोहित शर्मा ने खिलाड़ी के रूप में ही आगे खेलना जारी रखा तो।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा बड़ा स्कोर बनाने को जरूर देखेंगे

टीम इंडिया की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और एक मैच में भी हार नहीं झेली है। टीम इंडिया ने अपने तीनों ही लीग मैच जीते और फिर पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत दर्ज की।

इस समय टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और उन्हें फाइनल में भी अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो फाइनल में वह भी अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलना चाहेंगे। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है?

আরো ताजा खबर

जहीर खान और आशीष नेहरा को फिर से साथ में देख, फैन्स ने याद किए टीम इंडिया के पुराने दिन

(Image Credit- Instagram)जहीर खान और आशीष नेहरा ने साथ में टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले हैं, साथ ही दोनों गेंदबाज अपने-अपने करियर में काफी सफल रहे हैं। वहीं अब...

RR vs RCB Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। RR बनाम RCB मैच रविवार (13 अप्रैल) को...

रिपोर्टर के “पाकिस्तान टीम के हाल” वाले सवाल पर बाबर ने साधी चुप्पी, फिर शाहीन अफरीदी ने जो किया…..

Babar Azam (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

लगातार हार के बीच, IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी के सपने देख रहे हैं खलील अहमद

(Image Credit- Instagram)चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इस सीजन अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है, जहां ये टीम जीत की कहानी लिखना ही भूल गई...