Skip to main content

ताजा खबर

WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ में दिखाया कमाल का प्रदर्शन, यूपी वॉरियर्स को दी करारी मात

WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ में दिखाया कमाल का प्रदर्शन, यूपी वॉरियर्स को दी करारी मात
Mumbai Indians (Pic Source-X)

आज यानी 6 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2025 का शानदार मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया था। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट रहते अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार बल्लेबाज जॉर्जिया वॉल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 55 रन बनाए। बेहतरीन बल्लेबाज ने ओपनिंग की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाली और अपनी इस पारी के दौरान 13 चौक जड़े। जॉर्जिया वॉल का साथ ग्रेस हैरिस ने अच्छी तरह से निभाया और 28 रन की पारी खेली।

इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 रन का योगदान दिया जबकि वृंदा दिनेश 10 रन के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गई। सोफी एक्सलेस्टोन ने 16 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की ओर से अमेलिया केर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट झटके। घातक स्पिनर ने मेजबान की किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

मुंबई इंडियंस की ओर से हेली मैथ्यूज ने खेली मैच विनिंग पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम ने शुरुआत से ही यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाए रखा। मुंबई इंडियंस की ओर से घातक सलामी बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान अनुभवी बल्लेबाज ने आठ चौके और दो छक्के जड़े।

हेली मैथ्यूज के अलावा Nat Sciver-Brunt ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 37 रन का योगदान दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 92 रन की मैच विनिंग साझेदारी हुई। यह मुंबई इंडियंस की इस सीजन की चौथी जीत है। यूपी वॉरियर्स की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच में दो में जीत दर्ज की है जबकि 5 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

আরো ताजा खबर

बीच मैदान में कुलदीप यादव ने की धोनी से मुलाकात, इस दौरान स्पिनर की खुशी अलग लेवल पर थी

Dhoni And Kuldeep Yadav (Image Credit-Instagram)IPL के दौरान विरोधी टीमों के कई खिलाड़ी धोनी से मुलाकात करते हैं, उनमें से कुछ माही के खास भी होते हैं जो उनके साथ...

IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आंकड़े और रिकॉर्ड पर डालिए एक नजर

LSG vs MI (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट...

LSG टीम में हुई आकाश दीप की एंट्री, MI के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने को तैयार शानदार खिलाड़ी

Akash Deep (Pic Source-X)लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक खुशखबरी है। लखनऊ टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज आकाश दीप आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच...

रिंकू सिंह का एक इंटरव्यू हो रहा है वायरल, जिसमें बल्लेबाज ने किए हैं कुछ मजेदार खुलासे

(Image Credit-Instagram)धाकड़ बल्लेबाज होने के अलावा रिंकू सिंह एक मजेदार इंसान भी हैं, साथ ही वो अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं। इस बीच अब रिंकू का एक वीडियो...