Skip to main content

ताजा खबर

“मैं झूठ नहीं बोलूंगा”- पंत के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर ये क्या बोल गए केएल राहुल

मैं झूठ नहीं बोलूंगा- पंत के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर ये क्या बोल गए केएल राहुल
KL Rahul & Rishabh Pant (Photo Source: Getty)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे टीम में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को स्वीकार किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले राहुल ने कहा कि कोच और कप्तान को हमेशा पंत को उनसे पहले खिलाने का मन रहता है। राहुल ने पंत को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया। उन्होंने माना कि प्रतिस्पर्धा रहने के बावजूद वह अलग ब्रांड का क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

आपको बता दें कि, राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने पांचवें स्थान पर अपना दावा मजबूत कर लिया है। वर्ल्ड कप में राहुल ने 452 रन बनाए थे। राहुल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर के तौर पर गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद थे।

ऋषभ पंत के साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर केएल राहुल ने कह दी बड़ी बात

न्यूजीलैंड मैच से पहले राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मैं झूठ नहीं कहूंगा, पंत के साथ प्रतिस्पर्धा है। पंत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। पंत आक्रामकता के साथ खेलते हैं और बड़ी जल्द ही मैच का रुख बदल देते हैं। इसलिए कोच और कप्तान के मन में हमेशा यह विचार रहता है कि मुझे खिलाएं या पंत को मौका दें।

राहुल ने आगे कहा कि, मेरे लिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं कोशिश करूंगा कि अपना बेस्ट प्रदर्शन करूं। मैं पंत के साथ प्रतिस्पर्धा की कोशिश नहीं करता। वह किसी और की तरह खेलने की कोशिश नहीं करता। उन्हें इस आधार पर चुना जाता है कि वह कैसा खेलते हैं और मेरे ऊपर भी यही बात लागू होती है।

राहुल ने इस बात के संकेत भी दिए कि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में शायद एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। राहुल ने कहा कि भारत के अंतिम ग्रुप स्टेज के मैच में और सेमीफाइनल में एक दिन का अंतर है, इसलिए भारतीय टीम प्लेइंग-11 के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं करना चाहेगी। राहुल ने कहा, भाग्यशाली हूं कि मैं लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं। मैं ऐसे निर्णय नहीं लेता हूं।

আরো ताजा खबर

शतक लगाने से चूके शुभमन गिल, लेकिन टीम को पहुंचा गए बड़े स्कोर तक

Shubman Gill (Photo Source: Getty)शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर...

RR vs GT, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद वायरल हो ये मीम्स

RR vs GT (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4...

RR vs GT: Top 3 Moments: वैभव की रिकॉर्डतोड़ पारी सहित ये रहे इस मैच के 3 सबसे बड़े मोमेंट

RR vs GT (Photo Source: X)राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। आरआर ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार...

RR vs GT: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ी गुजरात टाइटंस, गिल की टीम को मिली शर्मनाक हार

RR vs GTराजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। आरआर ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत...