
Harshit Rana (Image Credit- Instagram)
Harshit Rana को हेड कोच गौतम गंभीर का खास बताया जाता है, जहां राणा ने KKR में गंभीर की कोचिंग के अंडर खेला है। जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए थे, लेकिन इस दौरे पर हर्षित को ज्यादा मौके नहीं मिले। इस बीच राणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसपर उनके साथी ने एक फनी कमेंट किया है।
BGT में Harshit Rana ने कितने मैच खेले?
Harshit Rana का टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था, जहां पर्थ में उनको BGT के पहले मैच में टेस्ट कैप मिली थी। उसके बाद राणा को दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलने का मौका मिला, लेकिन उसके बाद बाकी के 3 टेस्ट मैच में हर्षित को अंतिम 11 में मौका नहीं मिला और इन दोनों मैचों में इस खिलाड़ी ने 4 विकेट अपने नाम किए।
Harshit Rana की तस्वीर देख दूसरे राणा जी ने पूछा मजेदार सवाल
*Harshit Rana ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है अपनी कुछ स्टाइलिश तस्वीरें।
*जहां Sydney की हैं ये सभी तस्वीरें, एक फोन बूथ पर खड़ा था ये गेंदबाज।
*वहीं पोस्ट पर उनके साथी खिलाड़ी नीतिश राणा ने लिखा- कहां लगा रहा है कॉल।
*तो कुछ फैन्स ने लिखा कि ये खिलाड़ी बॉलीवुड के कलाकारों को टक्कर दे रहा है।
स्टाइलिश Harshit Rana से मिलाते हैं आपको
View this post on Instagram
A post shared by RANA (@harshit_rana_06)
अपने डेब्यू को लेकर खास पोस्ट शेयर किया था गेंदबाज ने
View this post on Instagram
A post shared by RANA (@harshit_rana_06)
ऑस्ट्रेलिया के आगे टीम इंडिया की एक ना चली
जी हां, इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम की है, इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन 22 गज पर सुपर फ्लॉप रहा। जहां पहला टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था, उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम किया था। फिर तीसरा मैच ड्रॉ रहा, तो उसके बाद के 2 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम कर सीरीज को 3-1 से जीत लिया और 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने BGT अपने नाम की है। वहीं अब टीम इंडिया को साल की पहली टी20 सीरीज खेलनी है, जो इंग्लैंड के खिलाफ होगी और ये सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

