
Pat Cummins & Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से शिकस्त दी, जिसके बाद टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। भारत ने 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और मैच में टीम की वापसी करवाई थी।
ट्रैविस हेड ने फिर ऋषभ पंत को आउट कर भारत को झटका दिया और वहां से मेजबान वापस से गेम में आ गई थी। यशस्वी जायसवाल एक छोर से पारी को संभाले हुए थे और मैच को ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे। लेकिन थर्ड अंपायर के एक गलत फैसले के चलते वह अपना विकेट गंवा बैठे।
भारत की दूसरी पारी के 71वें ओवर के दौरान पैट कमिंस की एक गेंद पर यशस्वी ने हूक शॉट खेलने का प्रयास किया था। लेकिन गेंद उनके ग्ल्व्स को छूकर विकेटकीपर के पास गई, जहां एलेक्स कैरी ने दोनों हाथों से अच्छा कैच पकड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया। कमिंस ने DRS लिया, स्निको मीटर में कोई deflection नहीं दिखा था, लेकिन थर्ड अंपायर ने रिप्ले को देखते हुए यशस्वी को आउट करार दिया। यशस्वी ने 208 गेंदों में 84 रन की पारी खेली।
यशस्वी जायसवाल जिस तरह से आउट हुए वह चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी यशस्वी के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया। आइए आपको बताते हैं कि उनका क्या कहना है-
यशस्वी जायसवाल आउट ही था- पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,
“ओह देखो, मुझे लगता है कि यह साफ था कि उसने (जायसवाल ने) इसे मारा, हमने एक आवाज सुनी, एक डेविएशन देखा, इसलिए यह पूरी तरह से निश्चित था कि गेंद उसके ग्लव्स से लगी है। जैसे ही हमने DRS लिया, आप देख सकते हैं कि उसने अपना सिर नीचे कर लिया और स्वीकार किया कि गेंद उसके ग्लव्स से टच हुआ है। अल्ट्रा-एज… मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस पर पूरा भरोसा है और वास्तव में इसने बहुत कुछ नहीं दिखाया लेकिन सौभाग्य से, यह दिखाने के लिए पर्याप्त अन्य सबूत हैं कि यह आउट था।”
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

