
Australia vs India, 3rd Test (Image Credit- Twitter X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच द गाबा, ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। खेल के पहले तीन दिन पिछड़ने के बाद, चौथे दिन टीम इंडिया ने केएल राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की उपयोगी पारियों की वजह से थोड़ी वापसी की है।
दूसरी ओर, इन दोनों के बाद दिन के खेल के आखिरी में तेज गेंदबाज आकाशदीप (27)* और जसप्रीत बुमराह (10*) थोड़ी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। दोनों के बीच इस साझेदारी को देखकर भारतीय ड्रेसिंग रूप झूम उठा, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
दोनों खिलाड़ियों ने तूफानी अंदाज में अब तक कुछ चौके और छक्के लगाकर 40 रनों की उपयोगी साझेदारी कर ली है। दोनों के इस बल्लेबाजी को देखर ना सिर्फ भारतीय ड्रेसिंग रूम बल्कि स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस भी जमकर शोर मचाते हुए नजर आए।
यह भी पढ़े:- AUS vs IND, 3rd Test: फॉलोऑन नहीं ले पाया ऑस्ट्रेलिया, राहुल-जडेजा के बाद आकाश दीप ने बचाई भारत की लाज
देखें भारतीय ड्रेसिंग रूम की यह वायरल वीडियो
😭😭😭 pic.twitter.com/sQ6KzqE9sC
— soo washed (@anubhav__tweets) December 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा टेस्ट, चौथे दिन के खेल का हाल
दूसरी ओर, आपको दिन के खेल के बारे में बताएं तो भारत ने आज 51/4 से आगे खेलना शुरू किया। दिन की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा मात्र 10 रन बनाकर पैट कमिंस के खिलाफ कैच आउट हो गए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने एक छोर संभाल कर रखा।
राहुल ने मुकाबले में 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। राहुल के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी हरफनमौला खेल दिखाते हुए 123 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में 74.5 ओवर बाद 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय आकाशदीप (27)* और जसप्रीत बुमराह (10*) मौजूद हैं। भारत अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 193 रनों से पीछे है।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

