
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की दौड़ में भारत की मौजूदा स्थिति उनके हालिया प्रदर्शन, खासकर घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का परिणाम है। उनका कहना है कि अगर भारत न्यूजीलैंड सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर लेता तो वो आसानी से WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता था।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और टेस्ट मैच खेलना है। भारत ने पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 295 रनों से जीता लेकिन दूसरे में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी। रोहित एंड कंपनी की मौजूदा WTC 2023-25 चक्र में यह आखिर सीरीज है। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने एक हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचा तो क्या होगा?
आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को जमकर लताड़ा
आकाश चोपड़ा ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”यह हमारा ही करा-धरा है। किसी की तरफ क्यों ही देखना है। एक वेस्टइंडीज का मैच याद आ रहा, जब हम बारिश की वजह से परेशान हो गए थे। मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार गए। घर पर जो हारे हैं, उससे उबरना बड़ा मुश्किल है। यह सबसे बड़ी दिक्कत वाली बात है। न्यूजीलैंड के हाथों सूपड़ा होने के बाद अब में ऐसी स्थिति में फंस गया है कि अब सीधे फाइनल में पहुंचने की राह में हार बर्दाश्त करना कठिन होगा।”
क्रिकेटर से कमेंटटर बने चोपड़ा ने कहा, ”पहली बात बहुत सरल है। भारत के तीन मैच बचे हैं और अगर आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच जीत जाते हैं तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। इसका मतलब है कि आप यह सीरीज 4-1 से जीतेंगे और किसी और पर निर्भर नहीं रहेंगे। जनवरी के पहले हफ्ते में आपका क्वालिफिकेशन कंफर्म हो जाएगा।”
आकाश ने कहा, ”4-1, 3-1 से जीतना परफेक्ट है। लेकिन भारत के 3-2 से जीतने या 2-2 से सीरीज ड्रॉ होने पर कहानी बदल जाएगी। फिर आपको दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।” आपको बता दें कि पांच मैचों की जारी टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

