Skip to main content

ताजा खबर

अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर हो रही आलोचना पर जसप्रीत बुमराह ने रखा अपना पक्ष, यहां जाने क्या?

अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर हो रही आलोचना पर जसप्रीत बुमराह ने रखा अपना पक्ष, यहां जाने क्या?

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में लोगों द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन की आलोचना लेकर, हाल में ही अपना पक्ष रखा है। घातक याॅर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज ने बताया कि लोगों ने उनके गेंदबाजी एक्शन पर किस तरह की छाप छोड़ी। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक द्वारा बताई गई एक बेस्ट स्टोरी में से एक है।

बुमराह इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। वह तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, बुमराह के कमाल के प्रदर्शन के बाद भी, भारतीय टीम को एडिलेड में हुए पिंक बाॅल टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।

लेकिन बुमराह अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट हासिल कर चुके हैं, जो किसी भी अन्य भारतीय गेंदबाज से काफी अधिक हैं। इसके अलावा बुमराह ने भारतीय टीम की पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी, जिसमें भारत ने 295 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी।

जसप्रीत बुमराह ने रखा अपना पक्ष

बता दें कि हाल में ही फाॅक्स स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने कहा- मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोगों ने मुझ पर विश्वास किया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह गेंदबाजी एक्शन लंबे समय तक नहीं चलेगा। वो सोचते थे कि ये छह महीने, सात महीने तक खेलेगा।

तो वास्तव में बहुत से लोगों ने मुझ पर काम नहीं किया या, आप जानते हैं, उन्होंने मुझे बस इनपुट दिए। ये इनपुट आपके लिए बहुत उपयोगी हैं, या आपको ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने बहुत मेरिट देखी है।

बुमराह ने आगे कहा- किसी ने मुझे बदलने की कोशिश नहीं की, लेकिन किसी ने कोई अतिरिक्त समाधान नहीं दिया। तो इसने मेरे लिए बड़े लेवल पर बेस्ट काम किया, फिर इसके बाद इससे (गेंदबाजी एक्शन) मुझे खुद का विकास करने में मदद मिली। आप जानते हैं कि खुद पर भरोसा रखना और आत्मविश्वास काफी जरूरी है। इसलिए, मुझे लगता है कि इसने मेरे लिए शानदार ढंग से काम किया है।

আরো ताजा खबर

शतक लगाने से चूके शुभमन गिल, लेकिन टीम को पहुंचा गए बड़े स्कोर तक

Shubman Gill (Photo Source: Getty)शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर...

RR vs GT, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद वायरल हो ये मीम्स

RR vs GT (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4...

RR vs GT: Top 3 Moments: वैभव की रिकॉर्डतोड़ पारी सहित ये रहे इस मैच के 3 सबसे बड़े मोमेंट

RR vs GT (Photo Source: X)राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं। आरआर ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार...

RR vs GT: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ी गुजरात टाइटंस, गिल की टीम को मिली शर्मनाक हार

RR vs GTराजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। आरआर ने सोमवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत...