Skip to main content

ताजा खबर

“वो रिटेन नहीं होना चाहता था, ज्यादा पैसों…”, ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कोच का बड़ा खुलासा

वो रिटेन नहीं होना चाहता था ज्यादा पैसों ऋषभ पंत को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के कोच का बड़ा खुलासा

Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

भारतीय युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। ऋषभ 2016 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच हेमंग बदानी ने ऋषभ पंत के टीम से बाहर होने का बड़ा कारण बताया। उन्होंने खुलासा किया कि, ऋषभ रिटेन नहीं होना चाहते थे, वह ऑक्शन में उतर कर अपनी वेल्यू जानना चाहते थे।

हमने ऋषभ पंत से बात करने की कोशिश की- हेमंग बदानी

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने एस. बद्रीनाथ के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

मुझे लगता है कि यह इसके विपरीत है। वह रिटेन नहीं होना चाहता था। उसने कहा कि वह ऑक्शन में जाना चाहता था और मार्केट का टेस्ट करना चाहता था। यदि आप किसी खिलाड़ी को रिटेन करना चाहते हैं, तो दोनों पक्षों (टीम और खिलाड़ी) को कुछ चीजों पर सहमत होना होगा। हमने उससे बात करने की कोशिश की, मैनेजमेंट ने उससे बात करने की कोशिश की। बहुत सारे फोन कॉल और मैसेज भेजे गए।

हेमंग बदानी ने बतााया कि, ऋषभ को लगता था वह ऑक्शन में उतरेंगे तो उन्हें 18 करोड़ से अधिक पैसे मिलेंगे और ऐसा हुआ भी।

उन्हें लग रहा था कि उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा कीमत 18 करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। उन्हें लगा कि उनकी कीमत ज्यादा है। और मार्केट ने भी यही कहा। उन्हें 27 करोड़ रुपये मिले। उनके लिए अच्छा है। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। हम निश्चित रूप से उन्हें मिस करेंगे। लेकिन, जिंदगी चलती रहती है।

दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा, वह आगामी सीजन में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं, फ्रेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क, जैक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाया है।

आपको बता दें, ऋषभ पंत ने पहले बताया था कि उनके रिटेन न होने का कारण पैसा बिल्कुल भी नहीं है। विकेटकीपर ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में लिखा था, मैं यह निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि मेरे रिटेंशन का कारण पैसा नहीं था।”

আরো ताजा खबर

IPL 2025, MI vs KKR Match Prediction: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच का मैच कौन जीतेगा?

MI vs KKR (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता दो मैचों...

मुंबई इंडियंस को राहत देगा जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो, गेंदबाज जल्द जुड़ सकता है टीम के साथ

Jasprit Bumrah (Photo Source: X) मुंबई इंडियंस टीम इस सीजन भी स्टार खिलाड़ियों से लबरेज हैं, लेकिन अभी तक टीम के साथ उनके प्रमुख गेंदबाज यानी की जसप्रीत बुमराह नहीं...

IPL 2025: रियान पराग पर लगा भारी जुर्माना, CSK के खिलाफ कर दी ऐसी गलती

Riyan Parag (Photo Source: IPL) आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से शिकस्त दी। चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 183...

31 मार्च, Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

IPL 2025 (Photo Source: X) 1. जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में शुरू की गेंदबाजी, वायरल हुआ वीडियो मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एनसीए में नेट्स में गेंदबाजी...