Skip to main content

ताजा खबर

मेगन शट की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे को किया अपने नाम

मेगन शट की धमाकेदार गेंदबाजी के सामने बेबस दिखी भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे को किया अपने नाम

Australia Women (Pic Source-X)

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

बता दें कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम के बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम सिर्फ 100 रन पर ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और 8 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। यही नहीं प्रिया पुनिया ने सिर्फ तीन रन बनाए। हरलीन देओल 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गई जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 रन बनाए।

भारत की ओर से Jemimah Rodrigues ने पहले वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने इस मैच में 23 रनों की पारी खेली। रिचा घोष को शुरुआत तो मिली लेकिन वो भी 14 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज मेगन शट ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट झटके। मेगन शट ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव डाला और यही वजह है कि मेजबान ने इस मैच को अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने पहले वनडे को 5 विकेट से जीता

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ओर से जॉर्जिया वॉल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौके और एक छक्के की मदद से 46* रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने भारतीय महिला टीम की किसी भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। जॉर्जिया वॉल के अलावा फ़ोबे लिचफ़ील्ड ने 35 रनों का योगदान दिया।

एलिसा पेरी सिर्फ एक रन पर आउट हो गई जबकि बेथ मूनी भी एक रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गई। टीम इंडिया की ओर से रेणुका ठाकुर सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की और 7 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट झटके। हालांकि रेणुका ठाकुर सिंह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। रेणुका के अलावा प्रिया मिश्रा ने दो ओवर में 11 रन देकर दो विकेट झटके। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच 8 दिसंबर को इसी वेन्यू में खेला जाएगा।

আরো ताजा खबर

जहीर खान और आशीष नेहरा को फिर से साथ में देख, फैन्स ने याद किए टीम इंडिया के पुराने दिन

(Image Credit- Instagram)जहीर खान और आशीष नेहरा ने साथ में टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले हैं, साथ ही दोनों गेंदबाज अपने-अपने करियर में काफी सफल रहे हैं। वहीं अब...

RR vs RCB Head to Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR vs RCB (Photo Source: BCCI/IPL)आईपीएल 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। RR बनाम RCB मैच रविवार (13 अप्रैल) को...

रिपोर्टर के “पाकिस्तान टीम के हाल” वाले सवाल पर बाबर ने साधी चुप्पी, फिर शाहीन अफरीदी ने जो किया…..

Babar Azam (Photo Source: X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त बुरे दौर से गुजर रही है। पिछले तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025...

लगातार हार के बीच, IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी के सपने देख रहे हैं खलील अहमद

(Image Credit- Instagram)चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने इस सीजन अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है, जहां ये टीम जीत की कहानी लिखना ही भूल गई...