Skip to main content

ताजा खबर

‘मेरे और बिश्नोई की पार्टनरशिप काम कर गई’, वरुण चक्रवर्ती साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत पर

Varun Chakaravarthy (Photo Source: X)

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए साउथ अफ्रीकी T20I सीरीज शानदार गुजरा है। वह चार मैचों की टी-20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। वहीं मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने सीरीज के दौरान चुनौतियों और अपने योगदान को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने माना का आखिरी के दो मैचों में पिच स्पिनर के लिए आइडियल नहीं था।

हालांकि, चक्रवर्ती ने ये भी कहा कि सीरीज में तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का भारत का कदम अद्भुत रहा है और इसने काम किया है। इसके अलावा उन्होंने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ अपनी पार्टनरशिप पर भी बात की।

वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि, पिछले दो मैच छोटी बाउंड्री के कारण चुनौतीपूर्ण रहे हैं। भले ही कुछ छक्के लगे, लेकिन एक गलत शॉट हमें विकेट दिला सकता है। हम सीरीज में तीन स्पिनरों के साथ उतरे और यह हमारे काम आया। उन्होंने कहा कि, मैंने और बिश्नोई ने साझेदारी की और यह काम कर गई। सबसे अच्छा तरीका आर्क से दूर रहना था और मैंने कुछ छोटी गेंदें फेंकी, जो वास्तव में मेरे लिए भी काम की थीं।

सैमसन-तिलक की रिकॉर्ड तोड़ पारी

चौथे टी-20 मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और संजू सैमसन व तिलक वर्मा की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत उसने 283 रनों का विशाल स्कोर बनाया। सैमसन ने 56 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 120 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम 18.2 ओवर में 148 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने यह मुकाबला 135 रनों से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने चार मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली।

আরো ताजा खबर

IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

IND vs SA 2025 (image via getty) साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, और कप्तान एडेन मार्करम ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस बीच, साउथ अफ्रीकी टीम ने पेसर...

AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

Alex Carey (Image Credit- Twitter X) ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने एशेज टेस्ट सीरीज इतिहास की रिकाॅर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बता दें कि...

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने पठानकोट में खोली आवासीय एलीट क्रिकेट अकादमी

Shikhar Dhawan (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने हाल में ही पठानकोट में...

PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद

PSL (image via X) पाकिस्तान सुपर लीग के विस्तार प्लान के तहत, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले सीजन से पहले एक रोडशो शुरू किया है, जिसके दौरान मौजूदा छह टीमों...