
Alzarri Joseph (Pic Source-X)
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने शुक्रवार, 8 नवंबर को अपने टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर दो मैच का बैन लगाया है। बुधवार, 6 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में कप्तान से गुस्सा होकर अल्जारी जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे। ऐसे में टीम को कुछ समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग करनी पड़ी थी।
हालांकि कुछ देर बार जोसेफ वापस आए और उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर पूरे किए। लेकिन जोसेफ की इस हरकत से वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी काफी नाराज नजर आए और उन्होंने तेज गेंदबाज पर बैन लगाया है, ताकि युवा क्रिकेटरों को भी इससे सबक मिल सके और वो भविष्य में ऐसी गलती न करें।
यह घटना इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में हुई। विंडीज कप्तान शाई होप ने जो फिल्ड सेट की थी उससे जोसेफ खुश नहीं थे। जोसेफ के कहने पर भी जब कप्तान ने फील्डिंग नहीं बदली तो गेंदबाज गुस्सा हो गया। गुस्से में उन्होंने तेज तर्रार गेंदबाजी करना शुरू कर दी और ओवर में बिना कोई रन दिए विकेट भी लिया। जैसे ही ओवर पूरा हुआ तो वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए।
Alzarri Joseph ने अपने हरकत के लिए मांगी माफ़ी
CWI के बयान में अल्जारी जोसेफ ने कहा, “मैं मानता हूं कि मेरे जुनून ने मुझे सबसे बेहतर बना दिया। मैंने कप्तान शाई होप और अपने साथियों और प्रबंधन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है। मैं वेस्टइंडीज के प्रशंसकों से भी अपनी हार्दिक माफी मांगता हूं। मैं समझता हूं कि निर्णय में थोड़ी सी भी चूक का दूरगामी प्रभाव हो सकता है और मुझे हुई किसी भी निराशा के लिए गहरा खेद है।”
वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि जोसेफ की हरकतें अस्वीकार्य थीं। शुक्रवार को बोर्ड ने भी इसी भावना को दोहराते हुए कहा कि जोसेफ का आचरण अपेक्षित मानकों से कमतर था। आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज ने आखिरी वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

