Skip to main content

ताजा खबर

आंद्रे रसेल मेरे रोल मॉडल है, मैं उन्हीं की तरह अपनी टीम के लिए इंपैक्ट खिलाड़ी बनना चाहता हूं: रमनदीप सिंह

आंद्रे रसेल मेरे रोल मॉडल है मैं उन्हीं की तरह अपनी टीम के लिए इंपैक्ट खिलाड़ी बनना चाहता हूं रमनदीप सिंह

Ramandeep Singh (Photo Source: X/Twitter)

कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। रमनदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है और यही वजह है कि युवा खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज की टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया गया है।

बता दें कि, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने चार मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। हाल ही में रमनदीप सिंह ने अपने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथी आंद्रे रसेल को लेकर बड़ा बयान दिया है। रमनदीप सिंह के मुताबिक आंद्रे रसेल उनके रोल मॉडल है और वो उन्हीं की तरह टीम में अपना इंपैक्ट छोड़ना चाहते हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक युवा खिलाड़ी ने कहा कि, ‘मैं खुद एक ऑलराउंडर हूं और मेरे रोल मॉडल आंद्रे रसेल है। मैं उन्हीं की तरह अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं। जब मैं क्रीज पर बालेबाजी करने आऊं तो विरोधी टीम के ऊपर यह दबाव हो कि मैं यह मैच उनसे दूर ले जा सकता हूं। ऐसा ही इंपैक्ट मैं टीम इंडिया के लिए भी छोड़ना चाहता हूं।’

गौतम गंभीर को लेकर रमनदीप सिंह ने रखा अपना पक्ष

गौतम गंभीर को लेकर रमनदीप सिंह ने खुलासा किया थी, ‘गौतम सर ने 30 मिनट का सेशन रखा था जिसमें रसेल मेरे साथ थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण चीजों के बारे में मुझे बताया जिसकी वजह से मैं आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन कर पाया। वो काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और उन्हें अपने ऊपर भरोसा है। जिस ताकत के साथ दिग्गज खिलाड़ी शॉट खेलते हैं उसे देखकर मैं भी बहुत खुश होता हूं। उन्हें इस चीज पर भरोसा है कि अगर गेंद उनके बल्ले से लगी तो वो सीधा स्टेडियम के बाहर जाएगी।’

गौतम गंभीर को लेकर रमनदीप सिंह ने कहा कि, ‘गौतम सर ने मुझे कहा था की टीम में मैं उनका पसंदीदा खिलाड़ी हूं और मैं पूरे टूर्नामेंट में तुम्हें सपोर्ट करुंगा। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे कभी भी डर के साथ नहीं खेलना चाहिए और साथ ही उन्होंने मुझे मेरी भूमिका के बारे में भी पहले ही बता दिया था। काफी खुश हूं कि मैं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाया।’

আরো ताजा खबर

KKR की करारी हार के बाद सूर्यकुमार यादव रिंकू को चिढ़ाते आए नजर, इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीर

Suryakumar Yadav And Rinku Singh (Image Credit-Instagram)साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन इस साल कोलकाता टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर...

IPL 2025: RCB vs GT, मैच-14, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

RCB vs GT (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को खेला...

विराट कोहली का क्रिकेट से संन्यास लेने का नहीं है कोई प्लान, अगला वनडे वर्ल्ड कप करना चाहते हैं अपने नाम

(Image Credit-Instagram) कई सालों से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं, ऐसे में वो भारतीय क्रिकेट को खेल और फिटनेस के लिहाज से अलग लेवल...

IPL 2025: RCB बनाम GT मैच के दौरान कैसा रहेगा चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

(Photo Source: Twitter) 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 14वें मैच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। इस सीजन...