Skip to main content

ताजा खबर

ICC Womens T20 World cup 2024 : फाइनल में हार के बाद टूटी साउथ अफ्रीकी वुमेन्स टीम, फूट-फूट कर रोईं खिलाड़ी

South Africa Women vs New Zealand Women, Final (Image Credit- Twitter X)

South Africa Womens lost in the T20 World cup 2024 Final: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इस तरह उसके वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना एक बार फिर सपना ही रह गया।

इस खिताबी हार के बाद साउथ अफ्रीका वुमेन्स टीम की खिलाड़ी बेहद निराश नजर आईं। उनके आंखों में आंसू थे, जो रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वहीं अफ्रीका फैन्स भी ट्रॉफी जीतने के गम को सह कर रह गए। हालांकि, उन्होंने अपनी टीम की हौसला अफजाई की।

इस बीच आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के हार के बाद रिएक्शन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रोते और एक-दूसरे को सहानुभूति देते हुए नजर आ रही हैं। वहीं फैन्स भी इस वीडियो पर अफ्रीकी महिला टीम को सात्वना दे रहे हैं।

दूसरी तरफ कुछ फैन्स ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बदकिस्मत कहा है। बता दें कि महिला टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दो बार पहुंची है, लेकिन दोनों बार उसे हार ही मिली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने 19 रनों से फाइनल गंवाया था।

यहां देखें वीडियो (Watch Video)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

फाइनल मुकाबले का हाल बताए तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 32, अमेलिया कर ने 43 और ब्रूक हालीडे ने 38 रनों की पारी खेली।

इसके जवाब में जवाब में साउथ अफ्रीका ने शानदार शुरुआत की। लौरा वोल्वार्ड्ट (33) और तजमिन ब्रिट्स (17) ने 51 रनों की साझेदारी की। लेकिन जैसे ही ये दोनों बल्लेबाज आउट हुईं, पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी मायर और अमेलिया कर ने सबसे अधिक 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा एडन कार्सन, फ्रैन जोनस और ब्रूक हालीडे को 1-1 विकेट मिला।

 

আরো ताजा खबर

IPL 2025: RCB vs DC मैच के दौरान कैसा रहेगा एम. चिन्नास्वामी की पिच और मौसम का मिजाज? पढ़े ये रिपोर्ट

M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru. (Image Source: X) आईपीएल 2025 के 24वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने रहेंगी। यह मुकाबला 10 अप्रैल को बेंगलुरु के...

आईपीएल से ज्यादा व्यूअरशिप पाकिस्तान सुपर लीग में होगी: हसन अली ने दिया बड़ा बयान

Hasan Ali On IPL (Pic Source-X) इंडियन प्रीमियर लीग की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और कई क्रिकेटर्स भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने का इंतजार करते...

IPL 2025: क्या DC की ओर से केएल राहुल RCB के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आएंगे नजर? जाने धाकड़ खिलाड़ी के आंकड़ों के बारे में यहां

KL Rahul (Pic Source-X) आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों...

IPL 2025: RCB vs DC, मैच-24 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच में धुआंधार...