Skip to main content

ताजा खबर

Womens T20 World Cup जीतकर मालामाल हुई कीवी टीम, ICC ने की पैसों की बारिश, भारत को मिले इतने करोड़

Womens T20 World Cup जीतकर मालामाल हुई कीवी टीम, ICC ने की पैसों की बारिश, भारत को मिले इतने करोड़
ICC Womens T20 World Cup Prize MoneyICC Womens T20 World Cup Prize Money- ICC वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। 2009 और 2010 के फाइनल में हार झेलने के बाद कीवी टीम को इस जीत के बाद जरूर कुछ राहत मिली होगी। न्यूजीलैंड का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब है, वहीं वह वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कुल चौथी टीम बनी है।

न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद आईसीसी ने उन पर पैसों की बारिश की है। कीवी टीम ने टूर्नामेंट जीतने के साथ 21 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की। वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका भी मालामाल हुई है। आईसीसी ने इस बार वुमेंस क्रिकेट की प्राइज मनी में इजाफा करते हुए उसे मेंस क्रिकेट के बराबर किया था। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए भी एक फिक्स्ड प्राइज मनी तय की थी।

बता दें, 2024 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल 79.58 लाख डॉलर की प्राइज मनी का ऐलान किया था, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 66.89 करोड़ रुपए के आसपास है। ICC ने यह पहले ही तय कर दिया था कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को कुछ न कुछ मिलेगा। आईसीसी ने सभी टीमों के लिए टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए 1,12,500 डॉलर की प्राइज मनी रखी थी जो तकरीबन 94.56 लाख रुपए होती है।

इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर हर टीम को 31,154 डॉलर यानी 26.18 लाख रुपए मिले। वहीं ग्रुप में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के लिए 2.70 लाख डॉलर तो वहीं पांचवे नंबर पर रही टीमों को 1.35 लाख डॉलर का ईनाम मिला।

इन सबको मिला कर देखें तो न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में कुल 21.14 करोड़ रुपए की कमाई की। खिताब जीतने पर उन्हें 19.42 करोड़ रुपए मिले, वहीं ग्रुप स्टेज में उन्होंने तीन मैच जीते (78.54 लाख), इसके अलावा टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 94.56 लाख मिले। वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम की 11.56 करोड़ रुपए की कमाई हुई। भारत सेमीफाइनल में तो अपनी जगह नहीं बना पाई, मगर उनके खाते में 3.74 करोड़ रुपए आए।

ICCWomens T20 World Cup Prize Money

रैंकिंग टीम प्राइज मनी रुपए में (करोड़)
विजेता न्यूजीलैंड 21.4
उप-विजेता साउथ अफ्रीका 11.56
सेमीफाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया 7.66
सेमीफाइनलिस्ट वेस्टइंडीज 7.4
ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदान इंग्लैंड 4
ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदान भारत 3.74
ग्रुप स्टेज में चौथा पायदान पाकिस्तान 3.47
ग्रुप स्टेज में चौथा पायदान बांग्लादेश 3.47
ग्रुप स्टेज में पांचवा पायदान श्रीलंका 2.08
ग्रुप स्टेज में पांचवा पायदान स्कॉटलैंड 2.08

 

यह भी पढ़े:-  महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024: सूजी बेट्स ने तोड़ा मिताली राज का बड़ा रिकॉर्ड

আরো ताजा खबर

इधर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ, उधर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने बना दिया गजब का MEME

Priyansh Arya And Harpreet Brar (Image Credit- Instagram)पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अभी तक गजब का खेल दिखाया है, वहीं श्रेयस अय्यर की सेना का सामना हाल ही में...

IPL में घटिया प्रदर्शन के बाद भी, Maldives में मौज काट रही है पूरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम

(Image Credit- Instagram)IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप...

स्पिनर्स के खिलाफ विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठे सवाल, RCB कोच ने दिया बड़ा बयान

Virat Kohli (Pic Source-X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्पिन गेंदबाजी कोच मालोलन रंगराजन ने विराट कोहली के आईपीएल 2025 में स्पिनरों के खिलाफ बेहतर स्ट्राइक रेट को लेकर बड़ा बयान...

जब कप्तान हार्दिक की कॉपी करते दिखे सूर्यकुमार यादव, लेकिन उसके बाद जो हुआ…

Suryakumar Yadav And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)मुंबई इंडियंस टीम ने IPL 2025 में गजब की वापसी की है, जहां ये टीम अब लगातार जीत की कहानी लिख रही है।...