Skip to main content

ताजा खबर

IND vs NZ: ‘काफी कड़ी महनत की है’: सरफराज खान की दमदार पारी की डेविड वॉर्नर ने की जमकर प्रशंसा

Sarfaraz Khan (Pic Source-X)

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 18 चौके और 3 छक्कों की मदद से 150 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार बेहतरीन शॉट्स खेले।

बता दें कि, एक समय टीम इंडिया इस मैच में काफी खराब स्थिति में थी। मेजबान अपनी पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गया था जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 402 रन बनाए। हालांकि इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से सरफराज खान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए युवा भारतीय खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है। डेविड वॉर्नर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा की जिसमें सरफराज खान की तस्वीरें हैं और उन्होंने लिखा हुआ है कि, ‘वेल डन सरफराज खान। आपने कड़ी मेहनत की है और यह देखकर सच में शानदार लग रहा है।’

यह रही डेविड वॉर्नर का इंस्टाग्राम स्टोरी:

David Warner Insta Story

सरफराज खान के अलावा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए। ऋषभ पंत इस मैच में अपने शतक से एक रन से चूक गए। ऋषभ पंत के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए जबकि विराट कोहली 70 रन के स्कोर पर आउट हो गए। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 462 रन बनाए हैं।

न्यूजीलैंड को पहला टेस्ट जीतने के लिए 107 रनों की जरूरत है। टीम के लिए यह स्कोर बनाना इतना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि उनके सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है। हालांकि खेल के चौथे दिन ऐसा भी देखने को मिला कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है और मेजबान के पास जसप्रीत बुमराह और सिराज जैसे घातक गेंदबाज है जो न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस करने में सक्षम है।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम 

IND vs SA 5th t20 (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 19 दिसंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद...

‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर राहुल चाहर ने हाल में ही क्रिकट्रैकर के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2027 में...

IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X) स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इतिहास रच दिया...

IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

IND vs SA 2025 (image via getty) साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, और कप्तान एडेन मार्करम ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस बीच, साउथ अफ्रीकी टीम ने पेसर...