
Kamran Ghulam and Babar Azam (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच इस समय जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने बाबर आजम की जगह खेलते हुए, डेब्यू टेस्ट मैच में 118 रनों की शतकीय पारी खेली है।
कामरान की इस पारी को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस ने खूब सराहा था, और कहा पाकिस्तान को बाबर का एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिल गया है। साथ ही कामरान पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले कुल 13वें क्रिकेटर बने थे।
दूसरी ओर, अब कामरान गुलाम की इस पारी के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम भी फैन हो गए हैं। कामरान के इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक की, बाबर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। बाबर ने कामरान के शतक लगाने की फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया है। स्टोरी को लगाते हुए बाबर ने कैप्शन में लिखा- बहुत अच्छा खेला कामरान।
देखें बाबर आजम की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट

पाकिस्तान की पहली पारी 366 रनों पर सिमटी
दूसरी ओर, मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस दूसरे टेस्ट मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने पहली पारी में दूसरे दिन लंच के बाद दूसरे सेशन में 366 रनों के कुल स्कोर पर अपने सारे विकेट गंवा दिए हैं। पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब 77, कामरान गुलाम 118, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 41, आगा सलमान 31, आमेर जमाल 37 और नौमान अली ने 32 रनों की पारी खेली।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की ओर से स्पिनर जैक लीच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा ब्रायडन कर्स को 3, मैथ्यू पाॅट्स को 2 और शोएब बशीर को 1 सफलता मिली है। देखने लायक बात होगी कि इंग्लैंड अपनी पहली पारी में कितने रन बनाती है?
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

