
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाना एक बहुत बड़ी बात होती है। खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में दुनियाभर के कुछ चुनिंदा ही खिलाड़ी हैं, जो यह कारनामा कर पाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने के लिए एक बल्लेबाज के पास कौशल और संयम का अनूठा हुनर होना लाजमी है।
दूसरी ओर, इस समय इंग्लैंड के 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी मुल्तान टेस्ट मैच में 300 रनों की पारी खेल दी है। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
खैर, आज इस आर्टिकल में हम आपको टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो वहीं आपको जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी टाॅप पर है। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले टाॅप 3 खिलाड़ी
3. मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। हेडन ने यह कारनामा साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। पर्थ के वाका स्टेडियम पर खेले उस मैच में हेडन ने तिहरा शतक लगाने के लिए कुल 362 गेंदों का सामना किया था।
2. हैरी ब्रूक (Harry Brook)
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच में आज 10 अक्टूबर को इंग्लैंड के 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने यह कारनामा कर दिखाया है। बता दें कि ब्रूक ने मैच में 310 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया गया सबसे तेज दूसरा तिहरा शतक है। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
1. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)
भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 278 गेंदों में तिहरा शतक जड़ दिया था।
उस मैच में सहवाग ने अपनी पारी के दौरान 42 चौके और 5 छक्के लगाए थे। साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सहवाग टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

