
Babar Azam and Rohit Sharma. (Image Source: Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा। हालांकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया क्वालीफाई होती है तो फाइनल मुकाबला दुबई में होस्ट किया जाएगा वरना यह मैच लाहौर में होगा। बता दें कि, 2008 के बाद से टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेला है। दरअसल 2008 में मुंबई ब्लास्ट के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया था कि अब भारत कभी भी पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।
यही नहीं इन दोनों टीमों के बीच अंतिम द्विपक्षीय सीरीज 2013 में खेली गई थी। इसके बाद से ही इन दोनों टीमों को आपस में आईसीसी इवेंट्स में भिड़ते हुए देखा गया है। भारत की सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया था और इसी को लेकर यह सवाल उठाए जा रहे थे कि क्या रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगी या नहीं।
🚨 VENUES FOR 2025 CT FINAL…!!! 🚨
– Dubai could host the Final of next year’s Champions Trophy if India qualifies for it, otherwise it’ll be Lahore. (Telegraph). pic.twitter.com/XUZYVzllXx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2024
6 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के वेन्यू को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया जा सकता है
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात की पुष्टि की है कि सभी टीमों के लिए सुरक्षा को लेकर कड़े से कड़े इंतजाम किए जाएंगे। उन्हें खुद इस बात का भरोसा है कि बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जरूर भेजेगा। हालांकि बीसीसीआई के अधिकारियों ने अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं बयान दिया है।
टीम इंडिया की बात की जाए तो रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा था। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। पाकिस्तान की बात की जाए तो उन्हें भी आगामी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा। पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान टीम शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रही है।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

