Skip to main content

ताजा खबर

Viral Video: मेलबर्न में फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आए डेविड वॉर्नर, James Bond की उतार रहे नकल

Viral Video मेलबर्न में फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आए डेविड वॉर्नर James Bond की उतार रहे नकल

David Warner (Photo Source: X/Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम के बाहर होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वॉर्नर ने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था। बता दें, डेविड वॉर्नर को एक्टिंग और डांस का काफी ज्यादा शौक है।

वॉर्नर अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं। इस बीच, वॉर्नर को हाल ही में चमकदार व्हाइट शर्ट और गोल्डन गन के साथ मेलबर्न में एक फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शूट के लिए जेम्स बॉन्ड बने डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर यारा नदी के पास एक फिल्म की शूटिंग करते हुए नजर आए। बता दें, फिल्म का जो सीन शूट किया जा रहा था, वह हॉलीवुड की किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं था, जिसमें एक रेड हेलीकॉप्टर, और कुछ लोग मशीन-गन पकड़े हुए नजर आए। वहीं, वॉर्नर अपने अंदर के जेम्स बॉन्ड को दिखाते हुए नजर आ रहे थे।

यहां देखें डेविड वॉर्नर का वीडियो-

डेविड वॉर्नर इसी साल तेलगु मूवी डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ एक विज्ञापन में भी नजर आए थे। एड में वार्नर और राजामौली मैच टिकट पर छूट के लिए मजाकिया बातचीत करते हुए नजर आए थे। इसके बाद फिर वॉर्नर को लीड हीरो के रूप में एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा की शूटिंग करते हुए दिखाया गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा है डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेविड वॉर्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में वॉर्नर ने 44.6 के औसत, 70.2 के स्ट्राइक रेट से 8786 रन बनाए। 161 वनडे मैचों में 45.01 के औसत, 97.26 की स्ट्राइक रेट से 6932 रन और 110 टी20 मैचों में 33.44 के औसत, 142.48 की स्ट्राइक रेट से 3277 रन बनाए। वॉर्नर ने इंटरनेशनल करियर में 49 शतक लगाए हैं।

আরো ताजा खबर

IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी टूटा

RR vs GT (Photo Source: X)जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान आया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों में...

RR vs GT: गुजरात के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन ठोक वैभव सूर्यवंशी बने ‘Player of the Day’

Vaibhav Suryawanshi (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान ने 15.5 ओवरों में ही 210 रन के...

शतक लगाने से चूके शुभमन गिल, लेकिन टीम को पहुंचा गए बड़े स्कोर तक

Shubman Gill (Photo Source: Getty)शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर...

RR vs GT, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद वायरल हो ये मीम्स

RR vs GT (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4...