
Gautam Gambhir And Natasha (Image Credit- Instagram)
वैसे तो फैन्स टीम इंडिया के कोच Gautam Gambhir को काफी Troll करते हैं सोशल मीडिया पर, लेकिन उसके बाद भी गंभीर लगातार इंस्टाग्राम सहित बाकी के प्लेटफॉर्म पर खुद की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसी क़ड़ी में गंभीर ने अपनी एक नई तस्वीर पोस्ट की है, जो काफी वायरल हो रही है।
अलग ही प्रयोग चल रहा है Gautam Gambhir का
जी हां, Gautam Gambhir जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से टीम इंडिया में अलग ही प्रयोग चल रहा है। जहां गंभीर टीम के हर एक गेंदबाज से बल्लेबाजी करवा रहे हैं नेट्स में, तो कई बल्लेबाजों ने मुकाबालों में गेंदबाजी भी की है। जिसके बाद गंभीर का ये प्रयोग काफी हद तक सफल भी रहा है।
कोच नहीं खिलाड़ी लग रहे हैं Gautam Gambhir इस तस्वीर में
*Gautam Gambhir ने हाल ही में अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
*इस तस्वीर में गंभीर अपनी वाइफ के साथ में नज आ रहे हैं, निकले हैं दोनों घूमने के लिए।
*गंभीर इस तस्वीर में काफी यंग लग रहे हैं, फैन्स ने कहा कि ये कोच नहीं खिलाड़ी है।
*साथ ही हेड कोच गौतम गंभीर ने कैप्शन में लिखा है- Shades on, worries gone
वाइफ संग ये तस्वीर पोस्ट की है Gautam Gambhir
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
हेड कोच का ये वीडियो भी हुआ था काफी ज्यादा वायरल
View this post on Instagram
A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55)
पूर्व गेंदबाज ने दिया था बड़ा बयान
दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया था, तो हेड कोच गौतम गंभीर से जुड़ा था। जोगिंदर ने कहा था कि- गंभीर टीम को संभालने वाले हैं, लेकिन मेरा ये मानना है कि वो ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे। क्योंकि गौतम गंभीर के अपने ही कुछ फैसले होते हैं। हो सकता है किसी खिलाड़ी से मन मुटाव हो जाए। उन्होंने आगे कहा था कि- गौतम गंभीर सीधी बात करने वाले हैं और वो किसी के पास जाने वाले नहीं हैं। ,साथ ही गंभीर चापलूसी करने वाले नहीं हैं और उनको क्रेडिट देने वाले हम लोग है वो अपना काम करते हैं, सच्चे दिल से करतें है और बड़ी इमानदारी से करते हैं।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

