
Dinesh Karthik & MS Dhoni (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में अपनी पसंदीदा ऑल टाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन चुनी। कार्तिक ने टीम में पांच मौजूदा क्रिकेटर्स को चुना लेकिन उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को शामिल नहीं किया। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी को ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और इसके लिए कार्तिक की कड़ी आलोचना भी हुई।
हालांकि, 39 वर्षीय कार्तिक ने अब अपनी गलती सुधार ली है और धोनी को नहीं चुनने को लेकर फैंस से माफी मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करना बड़ी गलती थी। इसके साथ ही उन्होंने धोनी को लेकर एक दावा भी किया है। कार्तिक ने क्रिकबज पर यूजर्स के सवालों के जवाब देते समय अपनी गलती को कबूल किया।
Dinesh Karthik ने MS Dhoni को लेकर फैंस से मांगी माफी
विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ”भाई लोग मझसे बड़ी गलती हो गई। सच में यह एक गलती थी। मुझे इसका एहसास वीडियो आने के बाद हुआ। जब मैंने यह इलेवन चुनी तो कई सारी चीजें हो रही थीं। मैं वाकई विकेटकीपर (धोनी) को भूल गया। सौभाग्य से राहुल द्रविड़ इलेवन का हिस्सा थे इसलिए सभी ने सोचा कि मैंने पार्ट-टाइम विकेटकीपर रखा है। लेकिन मैंने वास्तव में राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर के रूप में नहीं सोचा था।” उन्होंने कहा कि धोनी निश्चित रूप से इलेवन का हिस्सा हैं और कप्तानी भी उनके पास रहेगी।
कार्तिक ने कहा, ”क्या आप इस पर यकीन कर सकते हैं? एक विकेटकीपर होने के नाते मैं विकेटकीपर जोड़ना भूल गया। यह एक बड़ी भूल है। इतनी बड़ी गलती नहीं होनी चाहिए थी। मेरे लिए यह बात बहुत स्पष्ट है। थाला धोनी किसी भी फॉर्मेट के लिए पूरी तह फिट हैं।” कार्तिक ने दावा करते हुए कहा, ”मेरा मानना है कि धोनी सिर्फ भारत के ही नहीं वह इस खेल को खेलने वाले अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। मैं वास्तव में ऐसा मानता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, “अगर फिर से टीम बनाऊं तो एक बदलाव जरूर करूंगा। थाला धोनी नंबर 7 पर होंगे और वह किसी भी भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसमें कोई शक नहीं है।”
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

