Skip to main content

ताजा खबर

क्या सच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के घर की दीवार पर है एमएस धोनी की जर्सी? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

Does Cristiano have MS Dhoni’s jersey on his wall? Photo: X/BCCI

MS Dhoni Jersey on Cristiano Ronaldo Wall: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक वर्ल्ड आइकन और अब तक के सबसे लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं। सोशल मीडिया के नंबर की माने तो, रोनाल्डो दुनिया में सबसे फेमस पर्सनलिटी हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 635 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। एक्स पर उन्हें 112.4 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं। रोनाल्डो फुटबॉल में एक जाना माना चेहरा है।

गुरुवार (15 अगस्त) को रोनाल्डो ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखते ही फैंस की नजर दीवार पर लटकी 7 नंबर की टी-शर्ट पर पड़ी। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह एमएस धोनी की जर्सी है। भारत के पूर्व कप्तान 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। कई यूजर्स का कहना है कि रोनाल्डो भी धोनी के फैन हैं और इसी वजह से उनकी दीवार पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर की जर्सी नंबर-7 है।

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

ऐसे में यह सवाल उठना जाहिर है कि क्या वाकई रोनाल्डो के पीछे धोनी की जर्सी टंगी है? क्या फुटबॉल आइकन रोनाल्डो को पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने अपनी जर्सी गिफ्ट दी है? चलिए, आपको इसकी हकीकत बताते हैं, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, रोनाल्डो की दीवार पर धोनी की जर्सी नहीं है। यह टी-शर्ट खुद स्टार फुटबॉलर की है। रोनाल्डो पिछले दो दशकों से नंबर-7 जर्सी पहन रहे हैं। उन्होंने सऊदी अरब के क्लब से जुड़ने के बाद भी यह जर्सी पहनना जारी रखा।

रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में सऊदी अरब के अल-नासर के साथ करार किया। रोनाल्डो की वीडियो में जो जर्सी दिख रही है, वो अल-नासर फुटबॉल टीम की टी-शर्ट है। बता दें कि रोनाल्डो ने 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए नंबर-7 जर्सी पहनी। उन्होंने रियल मैड्रिड के लिए नंबर-9 से शुरुआत की मगर फिर सात नंबर पर लौट आए। जब ​​वे जुवेंटस में शामिल हुए तो भी जर्सी नंबर-7 पहनी, जिसे उन्होंने 2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड में वापसी तक बरकरार रखा। अल-नासर के लिए खेलते हुए वह इसी नंबर की टी-शर्ट पहनते हैं।

दूसरी ओर, धोनी ने अपने डेब्यू के बाद से नंबर-7 की जर्सी पहनी है। बीसीसीआई ने 2023 में धोनी के सम्मान में सात नंबर जर्सी को रिटायर कर दिया। कोई भारतीय खिलाड़ी अब यह जर्सी नंबर नहीं चुन सकता। धोनी टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने 2020 में इंटरेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा। 43 वर्षीय धोनी अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं।

MS Dhoni Jersey on Cristiano Ronaldo Wall Fact Check

👀 pic.twitter.com/OgfvvO0ZBg

— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) August 15, 2024

আরো ताजा खबर

SM Trends: 26 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 26 Aprilआईपीएल 2025 का शानदार मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में 25 अप्रैल को खेला गया था। इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद...

IPL 2025: DC vs RCB, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RCB vs DC (Photo Source: Getty Images)दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 46वें मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें लीग...

DC vs RCB Match Prediction: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच का मैच कौन जीतेगा?

RCB vs DC (Photo Source: Getty Images)DC vs RCB Match Prediction: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में...

IPL 2025: DC vs RCB, मैच के दौरान खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि

RCB vs DC (Photo Source: Getty)दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2025 के 46वें मैच में अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें लीग स्टेज...