
MS Dhoni. (Source – Twitter/X)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है। धोनी के नाम पर बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता उत्तर प्रदेश के अमेठी निवासी राजेश कुमार मौर्य ने बीसीसीआई एथिक्स कमेटी के नियम 39 के तहत आरोप दायर किया है।
यह शिकायत उस 15 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले से संबंधित है, जिसे भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया था। BCCI की एथिक्स समिति ने इस संबंध में धोनी से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है। इसके अलावा राजेश कुमार मौर्य को भी 16 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बीसीसीआई (BCCI) के एक अफसर के पास महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ ‘कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट’ की शिकायत दर्ज है। यह सभी आरोप अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के तहत धोनी और उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर के बीच चल रहे 15 करोड़ रुपये के विवाद से संबंधित मामले में लगाए गए हैं, जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर के नाम के तहत क्रिकेट एकेडमी का संचालन करता था।
20 मार्च 2024 को हुई सुनवाई मे रांची सिविल कोर्ट ने इस मामले को सही पाया था, जिसके चलते मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजा गया। बता दें कि, मिहिर दिवाकर पर धोनी की तरफ से आरोप लगाए गए कि उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था। एग्रीमेंट साल 2021 में ही समाप्त हो गया था, इसके बावजूद मिहिर दिवाकर की कंपनी (आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था।
इस संबंध में धोनी के वकील दयानंद सिंह ने दलील रखी है कि मिहिर की कंपनी ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लेवल पर भी कई अकादमी खोली हैं, लेकिन इसके बावजूद धोनी को मुनाफे का कोई शेयर नहीं दिया गया। बताया गया कि इसके कारण धोनी को करीब 15 करोड़ का नुकसान हुआ है।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

