
R Ashwin & Baba Indrajith (Photo Source: Getty Images)
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की कप्तानी में डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) ने अपने पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के खिताब पर कब्जा किया है। पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर जगह बनाकर टीम प्लेऑफ में पहुंची थी, और ट्रॉफी जीतने के लिए उन्हें लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करनी थी।
कप्तान R Ashwin ने तीनों ही मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेल टीम को फ्रंट से लीड किया। डिंडीगुल ड्रैगन्स के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत अश्विन की शानदार कप्तानी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक कप्तान के तौर पर आईपीएल खिताब जीतना अश्विन का बड़ा सपना है।
एक कप्तान के रूप में उनका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना है- बाबा इंद्रजीत
बाबा इंद्रजीत ने Cricket.com को दिए गए इंटरव्यू पर बात करते हुए बताया,
बेशक, हर कोई उन्हें एक कप्तान के रूप में देखेगा, उनका क्रिकेटिंग दिमाग बहुत अच्छा है। वह हमेशा बल्लेबाज या गेंदबाज से ऊपर उठने के बारे में सोचते रहते हैं। उनमें लीडरशिप के सभी गुण हैं, मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में उनका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना है, तो क्यों नहीं।
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) 2018 और 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि दोनों ही सीजन में टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी।
बाबा इंद्रजीत ने आगे कहा,
उनकी भागीदारी सिर्फ उनके स्किल में नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों के स्किल में भी थी, न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी। पिछले 30-35 दिनों में, कैंप [10 दिन] सहित, वह पूरे समय शामिल रहे। पहले व्यक्ति से लेकर 20वें व्यक्ति तक, वह सभी के साथ जुड़े रहे और लगातार उन्हें अपनी फिटनेस और ताकत बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे। मुझे नहीं लगता कि किसी हेड कोच ने भी उनके जितना काम किया होगा।
डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए बाबा इंद्रजीत और R Ashwin का ऐसा रहा है प्रदर्शन
डिंडीगुल ड्रैगन्स के चैंपियन बनने में बाबा इंद्रजीत की भी बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने 10 पारियों में 40.85 के औसत और 133.02 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं, वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज है।
वहीं, अश्विन के प्रदर्शन की बात करें तो बल्ले से उन्होंने 36 के औसत और 152 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं, वह सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज है। वहीं अश्विन ने 27.55 के औसत और 7 की इकॉनमी से 9 विकेट भी लिए हैं।
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी
AUS vs ENG: एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ रन बनाने वाले चौथे विकेटकीपर-बल्लेबाज बने एलेक्स कैरी 

