Skip to main content

ताजा खबर

पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम, क्रिकेट जगत ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

पेरिस ओलंपिक 2024 में अमन सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम, क्रिकेट जगत ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

Aman Sehrawat (Pic Source-X)

पेरिस ओलंपिक 2024 में 9 अगस्त को फ्रीस्टाइल रेसलिंग के पुरुष 57 किलो की कैटेगरी में भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्यूर्तो रिको के पहलवान डेरियन क्रूज को 13-5 से हराया। भारत का इस ओलंपिक में यह ओवरऑल 6वां मेडल है। इस तरह भारत ने पिछले 4 ओलंपिक से कुश्ती में मेडल जीतने की प्रथा को बरकरार रखा। भारतीय पहलवान साल 2008 से 2024 तक लगातार ओलंपिक में पदक जीतते आए हैं।

अमन सहरावत व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बने। उन्होंने यह उपलब्धि 21 साल और 24 दिन में हासिल की। इससे पहले 2016 ओलंपिक में पीवी सिंधु ने 21 साल, एक महीने और 14 दिन की उम्र में रजत पदक अपने नाम किया था। यही नहीं Paris Summer Games में अमन सहरावत सबसे युवा पुरुष रेसलर थे।

इससे पहले, अमन सहरावत सेमीफाइनल में टॉप सीड जापान के रेई हिगुची से हार गए थे। इस हार के साथ उनका गोल्ड जीतने का सपना टूट गया। हरियाणा के अमन ने अपने दोनों शुरुआती बाउट तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीते थे। उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में पूर्व यूरोपीयन चैंपियन नॉर्थ मासेडोनिया के व्लादिमिर इगोरोव को 10-0 से शिकस्त दी। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलीमखान अबाकारोव को 12-0 से पटखनी दी।

इसी के साथ अमन के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। सभी लोगों ने उन्हें ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए यह बधाई दी।

क्रिकेट जगत ने दी अमन सहरावत को ढेर सारी शुभकामनाएं:


बता दें, ब्रॉन्ज मेडल को अमन सहरावत ने अपने माता-पिता को समर्पित किया। अमन सहरावत जब 11 साल के थे तब उनके माता-पिता का निधन हो गया था।

बिजनेस टुडे के मुताबिक, अमन सहरावत ने कहा कि, ‘मेरे माता-पिता हमेशा मुझे रेसलर बनाना चाहते थे। उन्हें ओलंपिक के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था, लेकिन वो मुझे हमेशा एक रेसलर के रूप में देखना चाहते थे। मैं अपना यह मेडल अपने माता-पिता को और अपने देश को समर्पित करना चाहता हूं।’

भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक कुल 6 मेडल जीते हैं। मनु भाकर ने सबसे पहले शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। स्वप्निल कुसाले ने भी शूटिंग में ही यह मेडल जीता, जबकि भारतीय हॉकी टीम ने 8 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारत की ओर से नीरज चोपड़ा ने पुरुष जैवलिन थ्रो में 8 अगस्त को रजत पदक जीता।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम 

IND vs SA 5th t20 (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 19 दिसंबर, शुक्रवार को अहमदाबाद...

‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर राहुल चाहर ने हाल में ही क्रिकट्रैकर के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2027 में...

IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक 

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X) स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पांचवें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में इतिहास रच दिया...

IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

IND vs SA 2025 (image via getty) साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, और कप्तान एडेन मार्करम ने फील्डिंग करने का फैसला किया है। इस बीच, साउथ अफ्रीकी टीम ने पेसर...