
IND vs SL (Source X)
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 4 अगस्त को खेला गया। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि श्रीलंका को अपने प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव करने पड़े थे।
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर श्रीलंकाई कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका की तरफ से पथुम निसांका और अविष्का फर्नांडो ने पारी का आगाज किया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने पहला ओवर किया। सिराज ने ओवर की पहली ही गेंद पर पथुम निसांका को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया और श्रीलंका को बड़ा झटका किया।
कुसल मेंडिस-अविष्का फर्नांडो को वाशिंगटन सुंदर ने बनाया शिकार
पहले विकेट के नुकसान के बाद कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो सूझबूझ से बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों के बीच 74 रनों की साझेदारी हो चुकी थी जिसे तोड़ना जरूरी था। इस समय कप्तान रोहित ने वाशिंगटन सुंदर को अटैक पर लाया।
वॉशिंगटन सुंदर ने अपने दूसरे और पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो को पवेलियन की राह दिखाई। सुंदर ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। फर्नांडो 62 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुए।
उसके बाद अगले ही ओवर में सुंदर ने भारत को अपनी तीसरी सफलता दिलाई। 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर मेंडिस आउट हो गए। सुंदर की गेंद उनके पैड पर लगी और अंपायर ने LBW अपील पर आउट करार देने के लिए अपनी उंगली उठा दी। इसके बाद मेंडिस ने अपने साथी बल्लेबाज से कुछ बात की लेकिन फिर मुंह लटका पर वापस चले गए।
सुंदर ने फुल लेंथ गेंद फेंकी जिसे बल्लेबाज ने स्वीप करने की कोशिश की और पूरी तरह से चूक गए। यह भारत के लिए बड़ा विकेट था क्योंकि मेंडिस अविष्का के समान एक और सेट बल्लेबाज थे जो भारत के लिए घातक साबित होते। इस सीरीज में हमने बार-बार ऐसा देखा है जहां श्रीलंका ने दो सेट बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी खो दिया है।
Wickets in two consecutive overs for Washington Sundar 🎯☝️
He dismissed Kusal Mendis for 30 (42) ❌
🇱🇰 – 80/3 (19)#KusalMendis #Colombo #SLvIND pic.twitter.com/JjtoSwLE3l
— Kushagra Tomar (@KushagraforU) August 4, 2024
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

