Skip to main content

ताजा खबर

SL vs IND: पंत या राहुल, अक्षर या सुंदर, पहले ODI में रोहित इन 11 प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका, देखें संभावित प्लेइंग XI

SL vs IND: पंत या राहुल, अक्षर या सुंदर, पहले ODI में रोहित इन 11 प्लेयर्स को दे सकते हैं मौका, देखें संभावित प्लेइंग XI

Sri Lanka vs India, 1st ODI (Image Credit- Twitter X)

India vs Sri Lanka 1st ODI Predicted Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच आज से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन टी20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया था। लेकिन अब यह फॉर्मेट अलग है और ऐसे में वनडे सीरीज में टीम भी पूरी तरह से बदली हुई नजर आएगी। वर्ल्ड क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से मैदान पर वापसी करते हुए दिखेंगे।

कुछ ऐसी हो सकती है पहले वनडे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इस बीच वे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही मुकाबले में उतरेंगे। उनके साथ शुभमन गिल भी चुने गए हैं। वे टीम के उपकप्तान भी हैं। यानी ओपनिंग जोड़ी को लेकर तस्वीर लगभग पूरी तरह से साफ है। इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली का आना भी पक्का है।

विराट एक बार फिर से मैदान में नजर आएंगे। इतना ही नहीं विराट कोहली के निशाने पर कुछ कीर्तिमान भी रहने वाले हैं, जो वे तोड़ सकते हैं। इसके बाद बारी आएगी नंबर चार की। इसको लेकर जरूर थोड़ा सस्पेंस बना हुआ है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दोनों को टीम में जगह दी गई है। साथ ही ऋषभ पंत भी हैं। माना जा रहा है कि कीपर के तौर पर केएल राहुल ही होंगे। लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत में से एक को ही मौका मिलने की संभावना है।

यहां ऋषभ पंत बाजी मार सकते हैं। लेकिन आखिरी मिनट में अगर श्रेयस अय्यर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। यानी इन ​तीन खिलाड़ियों में से संभावना दो के ही खेलने की है। अब कप्तान रोहित शर्मा कोच के साथ मिलकर क्या फैसला करते हैं, यह देखने लायक बात होगी।

दरअसल श्रेयस और पंत में से एक ही बल्लेबाज के खेलने की संभावना इसलिए भी है, क्योंकि भारत की कोशिश दो आलराउंडर को लेकर मैदान में उतरने की होगी। अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर दोनों टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों साथ साथ खेलते हुए दिख सकते हैं। क्योंकि दोनों कमाल की गेंदबाजी के साथ ही बेहरतीन बल्लेबाजी भी करने की क्षमता रखते हैं।

इसके बाद तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव खेलते हुए दिख सकते हैं। वहीं अगर तीन तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और खलील अहमद का दावा इस वक्त काफी मजबूत माना रहा है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा इस मैच के लिए किन 11 प्लेयर्स को टीम में जगह देते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।

আরো ताजा खबर

KKR की करारी हार के बाद सूर्यकुमार यादव रिंकू को चिढ़ाते आए नजर, इंस्टा स्टोरी पर शेयर की तस्वीर

Suryakumar Yadav And Rinku Singh (Image Credit-Instagram)साल 2024 में IPL का खिताब KKR टीम ने अपने नाम किया था, लेकिन इस साल कोलकाता टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर...

IPL 2025: RCB vs GT, मैच-14, इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

RCB vs GT (Photo Source: Getty Images) आईपीएल 2025 का बेहतरीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 2 अप्रैल को खेला...

विराट कोहली का क्रिकेट से संन्यास लेने का नहीं है कोई प्लान, अगला वनडे वर्ल्ड कप करना चाहते हैं अपने नाम

(Image Credit-Instagram) कई सालों से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं, ऐसे में वो भारतीय क्रिकेट को खेल और फिटनेस के लिहाज से अलग लेवल...

IPL 2025: RCB बनाम GT मैच के दौरान कैसा रहेगा चिन्नास्वामी की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

(Photo Source: Twitter) 2 अप्रैल को शाम 7:30 बजे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के 14वें मैच में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। इस सीजन...