
Srilanka Team (Pic Source-Twitter)
भारत के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा टी-20 सीरीज से पहले चोटिल हो गए। पिछले एक दो दिनों से यह खबर श्रीलंकाई मीडिया में चल रही थी, हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से आधिकारिक अपडेट नहीं आई है। श्रीलंका ने हाल ही में टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. टी-20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी थी।
इसके बाद चरित असलांका को टीम का कप्तान बनाया गया। टीम में सीनियर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल की भी वापसी हुई, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया था, जबकि दासुन शनाका टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे। अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टी-20 टीम से बाहर रखा गया है।
भारत के खिलाफ दुष्मंता चमीरा का रिकॉर्ड है शानदार
दुष्मंता चमीरा गौतम गंभीर के भी बेहद खास हैं। इस खिलाड़ी को 2 करोड़ की बड़ी कीमत पर गंभीर ने लखनऊ सुपरजायंट्स में जगह दिलाई थी और आईपीएल 2024 में ये खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुआ था। चमीरा का टी20 सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं क्योंकि इस तेज गेंदबाज का मेन इन ब्लू के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है।
चमीरा ने टी20 इंटरनेशनल में 55 मैचों में 55 विकेट लिए हैं और टीम इंडिया के खिलाफ ये खिलाड़ी 15 मैचों में 16 विकेट चटका चुका है। पिछले 6 टी20 मैचों की बात करें तो चमीरा ने भारत के खिलाफ 4 मुकाबलों में 6 रन प्रति ओवर या उससे कम रन दिए हैं जो कि कमाल की बात है। अब ये खिलाड़ी चोट की वजह से टी20 सीरीज नहीं खेल पाएगा।
भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा टी20 मुकाबला 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच जुलाई को होगा। तीनों ही मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे। इसके बाद वनडे सीरीज कोलंबो में होगी जिसका पहला मैच 2 अगस्त से होगा। दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

