Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 19 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

जुलाई 19 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Instagram)

1) टूट गया Hardik Pandya और Natasa Stankovic का घर, सोशल मीडिया के जरिए दी अलग होने की जानकारी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya  काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों बने हुए थे, जहां खबरे ये आ रही थी कि हार्दिक अपनी वाइफ Natasa Stankovic से अलग होने वाले हैं। वहीं अब इस खबर पर मुहर लग गई है, जहां हार्दिक ने अपना रिश्ता नताशा के साथ खत्म कर दिया है और उसे लेकर लेकर एक पोस्ट शेयर किया। (पढ़ें पूरी खबर)

2) श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार्दिक को कप्तानी न मिलने पर फैन्स की आई तीखी प्रतिक्रिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और तमाम लोगों का मानना था कि अब हार्दिक पांड्या को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी जानी चाहिए। हालांकि, तमाम लोग इस बात से काफी निराश है कि हार्दिक पांड्या को श्रीलंका दौरे की टी20 टीम में भारत की कप्तानी नहीं दी गई है। बहरहाल, हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) जय शाह के अगले आईसीसी चेयरमैन को लेकर बैठक AGM में की जाएगी

आईसीसी वार्षिक कांफ्रेंस श्रीलंका के कोलंबो में 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस वार्षिक बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला यह लिया जाएगा कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह नए आईसीसी अध्यक्ष नियुक्त होंगे या नहीं? UAE में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबलों की मेजबानी हुई थी और वहां 2 करोड़ डॉलर से अधिक का नुकसान होने की आशंका लगाई जा रही है। AGM के 9 सूत्री एजेंडा में आयोजन का वित्तीय विवरण शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बोर्ड इस ‘घटना के बाद की रिपोर्ट’ के रूप में चर्चा करेगा जो मानक संचालन प्रक्रिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ऋतुराज गायकवाड़ और युजी चहल को पसंद नहीं करते हैं शायद गुरू गंभीर, दोनों का टीम से काट दिया पत्ता

18 जुलाई को भारत ने   श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे में सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम की कमान सौंपी गई है जबकि वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ऋतुराज गायकवाड़ की बात की जाए तो उन्होंने जिंबाब्वे दौरे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था। युजवेंद्र चहल की बात की जाए तो उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल किया गया था जिन्होंने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया था लेकिन इस शानदार स्पिनर को एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। (पढ़ें पूरी खबर)

5) श्रीलंका दौरे के लिए हुआ Team India का ऐलान, गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों का भी आया टीम में नाम

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है और कोच गंभीर के फेवरेट खिलाड़ियों की भी वापसी हो गई है। श्रीलंका दौरे के लिए कुछ इस प्रकार है Team India

टी20 सीरीज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

वनडे सीरीज: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर),ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।  (पढ़ें पूरी खबर)

6) Amit Mishra को उनके हर एक पोस्ट पर पड़ रही है गालियां, Virat के फैन्स ने किया हर हद को पार

इन दिनों Amit Mishra का एक इंटरव्यू हर जगह तेजी से वायरल हो रहा है, इस इंटरव्यू में स्पिनर ने विराट से लेकर रोहित और गिल पर अपनी राय रखी थी। अब ये ही बात विराट कोहली के फैन्स को पसंद नहीं आई, जिसके बाद फैन्स ने अमित मिश्रा के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया और अब उनको ये फैन्स गंदी से गंदी गालियां लिख रहे हैं सोशल मीडिया के कमेंट बॉक्स में। (पढ़ें पूरी खबर)

7) शुभमन गिल के साथ अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर रिधिमा पंडित ने किया बड़ा खुलासा

प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री रिधिमा पंडित ने हाल ही में फिर से शानदार बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ अपने डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें, पिछले काफी समय से इन दोनों को लेकर ऐसी अफवाह उड़ रही है कि यह दोनों दिसंबर 2024 में शादी करने जा रहे हैं। रिद्धिमा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वो उन्हें जानती तक नहीं है। हालांकि उन्होंने शुभमन गिल को क्यूट कहा और साथ में यह भी बोला कि जब भी दोनों लोग मिलेंगे इस बात पर काफी हसेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

8) 22 गज पर ज्यादा नजर नहीं आते हैं Krunal Pandya, इंस्टा पर मॉडलिंग कर रहे हैं आज-कल

जिस तरह से हार्दिक पांड्या का इंटरनेशनल करियर चला रहा है, वैसा करियर उनके भाई यानी की Krunal Pandya का नहीं चल पाया। ऐसे में अब ये खिलाड़ी काफी कम क्रिकेट खेलता हुआ नजर आता है, दूसरी ओर क्रुणाल अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं जहां वो आए दिन कोई ना कोई तस्वीर या फिर वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया है और उनका पोस्ट फैन्स को काफी क्यूट लगा है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) Dubai में Sanju Samson क्रिकेट खेलने के अलावा, बाकी के खेलों में भी अपना दम दिखा रहे हैं

भले ही Sanju Samson को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन कुछ समय पहले ही Zimbabwe के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में सूंज खेलते हुए नजर आए थे। वहीं अब ये खिलाड़ी छोटे से ब्रेक पर है, इसी कड़ी में संजू फैन्स को इंस्टा स्टोरी के जरिए अपने हर एक काम की अपडेट देने में लगे हुए हैं और लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

CSK vs SRH Dream11 Prediction, मैच-43, प्लेइंग XI, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, इंजरी अपडेट & पिच रिपोर्ट for IPL 2025

CSK vs SRH Dream11 Prediction (Image Credit- Twitter X)CSK vs SRH Dream11 Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।...

IPL 2025: CSK vs SRH मैच के दौरान कैसा रहेगा एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

MA Chidambaram Stadium, Chennai. (Photo Source: Getty Images)IPL 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। CSK की...

CSK vs SRH Head to Head Record: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड

CSK vs SRH (Photo Source: X)IPL 2025 का 43वां मुकाबला 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।...

IPL 2025, CSK vs SRH Match Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का मैच कौन जीतेगा?

CSK vs SRH Match Prediction (Image Credit- Twitter X)CSK vs SRH Match Prediction: आईपीएल के जारी सीजन का 43वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।...