
Rahul Dravid And Rohit (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया ने जब टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, तब Rahul Dravid का उत्साह देखने लायक था। बतौर कोच रहते हुए द्रविड़ ने अपने करियर में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया था, ऐसे में वो काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने द्रविड़ के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है, जो काफी ज्यादा ही इमोशनल है।
कप्तान रोहित ने क्या-क्या लिखा है Rahul Dravid के लिए?
सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा ने Rahul Dravid के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की है, साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। रोहित ने शुरूआत में लिखा- मैं राहुल द्रविड़ को लेकर अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करने के लिए सही शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगा। साथ ही हिटमैन ने लिखा कि- मैं काफी भाग्यशाली था कि मुझे आपके साथ (द्रविड़) इतने करीब से काम करने का मौका मिला और आप इस खेल के जिग्गज हैं।
Rahul Dravid के लिए क्या इमोशनल पोस्ट शेयर किया है कप्तान रोहित ने
*रोहित ने लिखा- द्रविड़ सर आपसे बहुत कुछ सीखा है और यादों को संजोकर रखूंगा।
*आप से बात करने में हम कंफर्टेबल थे, मेरी पत्नी आपको मेरी Work Wife कहती थी।
*रोहित ने ये भी लिखा की- मैं बहुत खुश हूं कि हमने ये सफलता साथ में हासिल की।
*राहुल भाई को अपना कोच- दोस्त कहने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है-रोहित।
कप्तान रोहित ने ये पोस्ट शेयर किया है Rahul Dravid के लिए
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
SKY ने विजय यात्रा से जुड़ा वीडियो फिर से शेयर किया
View this post on Instagram
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
KKR टीम में होगी द्रविड़ की एंट्री?
दूसरी ओर इस समय कुछ रिपोर्ट्स तेजी से हर जगह वायरल हो रही है, जो राहुल द्रविड़ से जुड़ी है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक KKR टीम ने राहुल द्रविड़ को मेंटोर पद के लिए अप्रोच किया है, अभी तक इस पद पर गौतम गंभीर थे और गंभीर के मेंटोर रहते हुए KKR टीम ने इस साल IPL 2024 का खिताब अपने नाम किया था। वहीं ये पक्का हो गया है कि गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, ऐसे में देखना होगा की क्या द्रविड़ KKR टीम के साथ जुड़ते हैं या नहीं।
IND vs SA: 5वें टी20 मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराया, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम
‘भारत को कोहली और रोहित की जरूरत बहुत ज्यादा है’ राहुल चाहर ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए किया रोको का समर्थन
IND vs SA: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का तूफान, भारत के लिए ठोक दिया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs SA 2025, 5th T20I: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, संजू सैमसन की वापसी

