Skip to main content

ताजा खबर

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की

ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह की पक्की

IND v AUS (Pic Source-X)

आज यानी 24 जून को खेले गए बेहतरीन मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम की शुरुआत इस मुकाबले में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और विराट कोहली बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27* रनों की विस्फोटक पारी खेली। हार्दिक पांड्या की इसी पारी की वजह से भारत ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मार्कस स्टोइनिस ने चार ओवर में 56 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट जोश हेजलवुड ने लिया।

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेली धुआंधार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत काफी खराब हुई और डेविड वार्नर 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की तूफानी साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारत के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। हालांकि मिचेल मार्श के अलावा उन्हें किसी भी अन्य खिलाड़ी से ज्यादा योगदान नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी।

मिचेल मार्श ने 37 रनों का योगदान दिया जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाया।

আরো ताजा खबर

‘वह रात को लगभग 3 बजे सोया था’ प्रियांश आर्या की तूफानी पारी पर बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान 

Priyansh Arya (Image Credit- Twitter X)प्रियांश आर्या को जारी आईपीएल 2025 की खोज कहें, तो गलत नहीं होगा। युवा खिलाड़ी ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। चेन्नई...

IPL 2025: RCB vs DC, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर

RCB vs DC (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। यह मैच 10 अप्रैल को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)...

धनश्री को पूरी तरह से भुला चुके हैं युजवेंद्र चहल, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए हुआ नए दोस्त का खुलासा 

Yuzvendra chahal (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर और जारी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल ने हाल में ही एक नई इंस्टाग्राम...

IPL 2025: RCB vs DC मैच के दौरान खिलाड़ी अपने नाम कर सकते हैं ये उपलब्धि

RCB vs DC (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। यह मैच 10 अप्रैल को शाम 7:30 बजे (भारतीय समयानुसार)...