
Rohit Sharma (Photo Source: X)
रोहित शर्मा इन दिनों T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क में है। उनकी कप्तानी में भारत ने इस T20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मुकाबले जीते हैं और टीम इंडिया का अगला मुकाबला यूएसए से आज होगा। भारतीय कप्तान के फैंस दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं, रोहित जहां भी जाते हैं उनके फैंस वहां रहते हैं। इसका नजारा हाल ही में न्यूयॉर्क में देखने को मिला।
दरअसल अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए। इस दौरान रोहित को कई फैंस मिले। वहीं जब रोहित अपने कार में बैठ रहे थे तब कुछ फैंस ने उनको ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने के लिए घेर लिया। इसका वीडियो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा का ये वीडियो आग की तरह हो रहा है वायरल
ROHIT SHARMA, THE FAN FAVOURITE…!!! ⭐
– Hitman, an emotion to all. [OneCricket] pic.twitter.com/oCqBRQRO7k
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 11, 2024
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में रोहित एंड कंपनी ने 6 रनों से जीत दर्ज की।
ऐसे में अब उनकी नजरें यूएसए के खिलाफ जीत दर्ज करके सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने की होगी। आपको बता दें कि, 2013 के बाद से भारतीय टीम अब तक एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाई है और ऐसे में वो चाहेंगे कि इस टी-20 वर्ल्ड कप को जीतकर सालों से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म करे।
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था। वहां वो 52 के स्कोर पर चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस लौटे थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में हिटमैन यूएसए के खिलाफ मैच में जरूर एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

