Skip to main content

ताजा खबर

T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग पर जमकर भड़के Towhid Hridoy

South Africa vs Bangladesh (Image Credit- Twitter X)

जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेला गया। न्यूयाॅर्क के नसऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन से जीत हासिल की है।

हालांकि, इस मैच के दौरान हुई मैदानी अंपायरिंग की पूर्व खिलाड़ियों समेत क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिली थी। तो वहीं मैच के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज तौहीद हृदौय (Towhid Hridoy) जिन्होंने 34 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी, उन्होंने अंपायरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बता दें कि मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह को 17वें ओवर में पगबाधा आउट दिया गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने डीआरएस लिया और रिव्यू में वह नाॅटआउट करार दिए गए। लेकिन इस दौरान गेंद महमूदुल्लाह से पैड ले लगकर सीमा रेखा के पार चली गई, लेकिन चूंकि गेंद पैड से लगी थी और खिलाड़ी आउट नहीं था, इस वजह से गेंद को डैड करार दिया गया। लेकिन यह गेंद चौका हो सकती थी, अगर मैदानी अंपायर सही फैसला लेता तो।

दूसरी ओर, यही 4 रन बाद में बांग्लादेश की हार का कारण बना, साथ ही मैच के दौरान कुछ ऐसे मैदानी फैसले थे, जिसमें वाइड गेंद को वाइड नहीं दिया गया था। तो वहीं मैच के दौरान हुई खराब अंपायरिंग को लेकर अब तौहीद हृदौय ने बड़ा बयान दिया है।

तौहीद हृदौय ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच मैच खत्म होने के बाद तौहीद हृदौय ने क्रिकबज के हवाले से कहा- ईमानदारी से कहूं तो इतने बड़े मुकाबले में यह हमारे लिए ये फैसले अच्छे नहीं थे। मेरे नजरिए से, अंपायर ने उसे आउट दे दिया, लेकिन यह हमारे लिए काफी कठिन था। वो 4 रन मैच का परिणाम बदल सकते थे।

क्रिकेट रूल मेरे हाथ में नहीं है, लेकिन उस समय वो 4 रन काफी महत्वपूर्ण थे। अंपायर काॅल कर सकते हैं, गलतियां कर सकते हैं। लेकिन वे भी इंसान हैं। उन्होंने कुछ मौकों पर वाइड नहीं दी, जो वाइड देनी चाहिए थी। इस तरह के मैच जहां लो स्कोर हो, वहां 1-2 रन बड़ी भूमिका में होते हैं। मुझे अंपायर काॅल पर आउट दिया गया, जिसमें कि सुधार की गुजांइश है।

আরো ताजा खबर

IPL 2025: SRH vs GT, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकार्ड्स और आंकड़ों पर डालिए एक नजर

SRH vs GT (Photo Source: Getty Images)आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना होगा। यह मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। SRH...

CSK के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए संकटमोचक बने केएल राहुल, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

KL Rahul (Pic Source-X)IPL 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेपॉक में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी...

“खास” महिला मित्र के संग यशस्वी जायसवाल ने तस्वीर की शेयर, तो फैन्स ने किए पोस्ट पर तीखे कमेंट्स

(Image Credit-Instagram)इन दिनों युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण उनका खेल नहीं है। इन सब के बीच बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक...

बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन लैंगर ने कर दिया कुछ ऐसा, जिसे देख हंसी छूट जाएगी आपकी

Justin Langer (Image Credit-Instagram)मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में खुशी की अलग लहर थी, वहीं इस जीत का खिलाड़ियों ने भी खूब...