Skip to main content

ताजा खबर

CT 2025 का भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाहौर में किया जा सकता है होस्ट, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

CT 2025 का भारत बनाम पाकिस्तान मैच लाहौर में किया जा सकता है होस्ट, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

India vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मैच पाकिस्तान को न्यूयॉर्क स्टेडियम में करारी शिकस्त दी। हालांकि इस मैच के बाद इन दोनों ही टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला लाहौर में खेला जा सकता है।

बता दें, हाल ही में आईसीसी ने 20 दिनों के विंडो के शेड्यूल को रिलीज किया है। यह बेहतरीन टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित किया जा सकता है और इसके वेन्यू रावलपिंडी और कराची के अलावा गद्दाफी स्टेडियम भी हो सकता हैं। यह टूर्नामेंट 8 टीमों के बीच खेला जाएगा।

Cricbuzz के मुताबिक लाहौर में 7 मैच खेले जा सकते हैं जबकि रावलपिंडी में 5 और कराची में तीन मैच आयोजित किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में शेड्यूल किया जा सकता है जबकि फाइनल लाहौर में खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय टीम के सभी मुकाबलों का वेन्यू भी लाहौर होगा। हालांकि सेमीफाइनल मैच लाहौर में नहीं खेला जा रहा है और अगर भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के टॉप 4 में अपनी जगह बना लेती है तो वेन्यू में बदलाव देखने को मिल सकता है।

हाइब्रिड मॉडल को लेकर बीसीसीआई और भारतीय सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

बता दें, एशिया कप 2023 भी पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया गया था। भारत के मुकाबले पाकिस्तान की जगह श्रीलंका में आयोजित किए गए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हाइब्रिड मॉडल पेश किया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया था कि भारत के सभी मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के मैच पाकिस्तान से बाहर ही आयोजित किया जा सकते हैं। हालांकि इस समय ना तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ना ही आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर कोई बातचीत की है। अब देखना यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और भारतीय सरकार आगामी टूर्नामेंट को लेकर क्या फैसला लेती है?

আরো ताजा खबर

28 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RR vs GT (Photo Source: BCCI)1) RR vs GT: वैभव के शतकीय तूफान में उड़ी गुजरात टाइटंस, गिल की टीम को मिली शर्मनाक हार राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की आईपीएल 2025...

IPL में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी टूटा

RR vs GT (Photo Source: X)जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी नाम का तूफान आया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों में...

RR vs GT: गुजरात के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन ठोक वैभव सूर्यवंशी बने ‘Player of the Day’

Vaibhav Suryawanshi (Photo Source: BCCI)आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से शिकस्त दी। राजस्थान ने 15.5 ओवरों में ही 210 रन के...

शतक लगाने से चूके शुभमन गिल, लेकिन टीम को पहुंचा गए बड़े स्कोर तक

Shubman Gill (Photo Source: Getty)शुभमन गिल और जोस बटलर की अर्धशतकीय साझेदारियों के दम पर गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 210 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर...