Skip to main content

ताजा खबर

5 गेंदबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंड किए हैं आखिरी ओवर में सबसे कम रन, लिस्ट में एक भारतीय शामिल 

Dale Steyn (Image Credit- Twitter X)

टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में शुरू हो चुका है। तो वहीं अभी तक कुछ रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले हैं। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने के साथ ही कुछ बल्लेबाज और गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी-अपनी टीमों की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने हैं।

तो वहीं इस आर्टिकल में आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के ऐसे पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में सबसे कम रन डिफेंड किए। तो आइए इन पांच गेंदबाजों के बारे में जानते हैं:

1. मेहरान खान (Mehran Khan)

जारी टी20 वर्ल्ड कप में ओमान टीम के तेज गेंदबाज मेहरान खान ने नामीबिया के खिलाफ हुए मुकाबले में अपनी टीम के लिए आखिरी ओवर में 5 रन डिफेंड किए थे। मेहरान की शानदार गेंदबाजी के बूते दोनों टीमों के बीच मैच बराबरी पर खत्म हुआ था। लेकिन इसके बाद सुपर ओवर में डेविड वीस के शानदार प्रदर्शन के चलते नामीबिया ने जीत हासिल की थी।

2. डेल स्टेन (Dale Steyn)

साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ये कारनामा किया था। उस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में स्टेन ने आखिरी ओवर में 7 रनों का बचाव किया था।

3. टिम साउदी (Tim Southee)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास में एक ओवर में सबसे कम रनों का बचाव कर चुके हैं। गौरतलब है कि साउदी ने साल 2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रनों का बचाव किया था।

4. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी और पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी भी टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी ओवर में सबसे कम रनों का बचाव कर चुके हैं। गौरतलब है कि नबी ने साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी ओवर में 10 रनों का बचाव किया था।

5. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और वर्तमान टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम रनों का बचाव किया है। बता दें कि पांड्या ने साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबले में आखिरी ओवर में 11 रनों का बचाव किया था।

আরো ताजा खबर

युजवेंद्र चहल को मिला धोनी का बल्ला, ग्लेन मैक्सवेल ने बेहतरीन स्पिनर को किया जमकर ट्रोल, यहां जाने पूरा मामला

Yuzvendra Chahal Trolled By Glenn Maxwell (Pic Source-x)आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 अप्रैल को चेन्नई में खेला जाना है। इस मैच...

IPL 2025: इस सीजन के टॉप 5 रिएक्शन जो सोशल मीडिया पर आग की तरह हुए वायरल

Kaavya Maran (Photo Source: X)इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में हमेशा की तरह ड्रामा और रोमांच देखने को मिला है। टूर्नामेंट की मीडिया कवरेज और प्रशंसकों की संख्या के कारण,...

29 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RR vs GT (Photo Source: X)1) वैभव सूर्यवंशी की पारी को देख बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी हो गए युवा खिलाड़ी के फैन, 10 लाख रुपये के इनाम का...

“आज पूरा जिला, पूरा प्रदेश और पूरा देश वैभव के खेल से गदगद है”- बेटे की ऐतिहासिक पारी पर पिता का बड़ा बयान

Vaibhav-celebrating-100-his-fatherजयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ़ अपने शानदार शतक के बाद वैभव सूर्यवंशी का नाम आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग) में उभरते युवा सितारों में...